दवा खाने से छूटे 18 लाख लोग, अनिश्चितकाल के लिए रुका अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में चल रहा फाइलेरिया मुक्ति अभियान हड़ताल की भेंट चढ़ गया है. संविदा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सोमवार को लोगों को फाइलेरिया मुक्ति की दवा नहीं खिलायी जा सकी. जिले में 29 से 31 तक चले अभियान में दवा खिलाओ अभियान का 60 फीसदी ही लक्ष्य पूरा हो पाया था. लक्ष्य के अनुसार 45 लाख लोगों को दवा खिलाया जान था. इसमें 18 लाख लोग छूट गये थे. केंद्रीय वेक्टर बॉर्न डिजीज के संयुक्त निदेश्क डॉ पीके श्रीवास्तव ने कहा था कि जबतक सभी लोगों को दवा नहीं खिलाया जाता, यह कार्यक्रम निरंतर चलना चाहिए. लेकिन संविदा कर्मियों व आशा की हड़ताल के कारण यह अभियान बीच में ही छूट गया. इसे दुबारा कब शुरू किया जायेगा, इसकी जानकारी जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा को भी नहीं है.मुख्यालय नहीं भेजा जा सका रोज का डाटामुजफ्फरपुर. संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण जिला से राज्य स्वास्थ्य समिति को एइएस का डाटा नहीं भेजा जा सका. पीएचसी से भी एइएस की वर्तमान स्थिति का डाटा जिले को प्राप्त नहीं हुआ. जिले में एइएस से निबटने की तैयारी पर पीएचसी स्तर पर कोई निर्देश नहीं जा सका. सरकार के निर्देश के अनुसार एइएस के नोडल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार एइएस के संबंध में कोई जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रीय उपनिदेशक को नहीं उपलब्ध करा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
हड़ताल की भेंट चढ़ा फाइलेरिया मुक्ति अभियान
दवा खाने से छूटे 18 लाख लोग, अनिश्चितकाल के लिए रुका अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में चल रहा फाइलेरिया मुक्ति अभियान हड़ताल की भेंट चढ़ गया है. संविदा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सोमवार को लोगों को फाइलेरिया मुक्ति की दवा नहीं खिलायी जा सकी. जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement