ऐसे में 40 करोड़ से अधिक का व्यापार रोज प्रभावित हो रहा है. एक ओर दुकान में बिक्री नहीं है तो दूसरी ओर कजर्दार अलग पैसा के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसे में क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा है. बिक्री नहीं होने के कारण बाहर से माल मंगाना व्यवसायियों ने बंद कर दिया है. ऐसे में कंपनियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अलग दबाव बन रहा है. दुकानों में काम कर रहे स्टाफ भी काम पर आना नहीं चाह रहे हैं. बहुत समझाने के बाद वह काम पर आते हैं.
Advertisement
भूकंप से 60 प्रतिशत कम हुआ व्यवसाय
मुजफ्फरपुर: भूकंप के कारण लोग अब भी दशहत में हैं. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. कपड़ा, किराना, हार्डवेयर, सर्राफा सहित सभी मंडी पर इसका खासा असर पड़ा है. व्यवसायियों की मानें तो बाजार में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी है. भूकंप से पहले शहरी क्षेत्र में सभी व्यवसायी मंडी को […]
मुजफ्फरपुर: भूकंप के कारण लोग अब भी दशहत में हैं. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. कपड़ा, किराना, हार्डवेयर, सर्राफा सहित सभी मंडी पर इसका खासा असर पड़ा है. व्यवसायियों की मानें तो बाजार में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी है. भूकंप से पहले शहरी क्षेत्र में सभी व्यवसायी मंडी को मिलाकर प्रत्येक दिन करीब 80 करोड़ का व्यापार होता था, लेकिन अभी मुश्किल से 35-40 करोड़ का व्यापार ही प्रतिदिन हो रहा है.
बैंक पर दिख रहा है सीधा असर
बैंकों में इसका व्यापक असर पड़ा है. सामान्य ग्राहकों की संख्या में 15-20 प्रतिशत तक की कमी आयी है. जिस शाखा में रोज 1000 लोग काम से आते थे तो वहां आज 800-850 लोग आ रहे हैं. दूसरी ओर व्यावसायिक ट्रांजेक्शन में करीब 30 से 40 प्रतिशत तक की कमी आयी है. वहीं क्लीयरिंग में 30-35 प्रतिशत की कमी आयी है. जिले में सभी बैंकों को मिलाकर करीब 1300 चेक क्लीयरिंग में जाते थे, लेकिन अभी करीब आठ से नौ चेक क्लीयरिंग में आ रहे हैं. कुछ शाखा प्रबंधकों ने बताया कि पहले भूकंप के झटके के एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हुई थी, लेकिन दूसरे झटके के बाद से लोग फिर दशहत में आ गये. लोग आते हैं और जल्दी से काम कर वापस लौटना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement