फोटो ::: माधव – एइएस, जेई व कालाजार की रोकथाम के लिए आशा का प्रशिक्षण शुरू – आज कुढ़नी के दो तथा सरैया व कांटी के एक-एक बैच का होगा प्रशिक्षण संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एइएस, जेई व कालाजार की रोकथाम के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को आशा का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने किया. उन्होंने कहा कि एइएस, जेई व कालाजार की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों की आशा घर-घर जायेंगी. सघन प्रचार-प्रसार के दौरान वह लोगों को तीनों बीमारियों का लक्षण एवं बचाव के लिए जानकारी देंगी. यदि लक्षण मालूम पड़ता है तो उसे तुरंत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाएंगी.प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि डीडीटी के छिड़काव के दो दिन पहले आशा को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना है. इस कार्य के लिए आशा को एक सौ रुपये प्रति चक्र देय है. प्रशिक्षण में पहले दिन पारू, मोतीपुर व साहेबगंज प्रखंडों के चार बैच के दो सौ आशा को प्रशिक्षित किया गया. प्रत्येक बैच में पचास-पचास का ग्रुप है जो पीएचसी द्वारा चयनित है. कुल मिलाकर 12 बैच का प्रशिक्षण होगा जिसमें 600 आशा प्रशिक्षित की जायेंगी. बुधवार को कुढ़नी के दो बैच तथा सरैया व कांटी के एक-एक बैच का और गुरुवार को मीनापुर व मुशहरी के चार बैच का प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भगीरथ प्रसाद, प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, मलेरिया निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, भीभीडी कंसल्टेंट प्रीतिकेश परमार्थी ने दिया. इसमें पदस्थापित केटीएस एवं अन्य कर्मियों ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एइएस के प्रचार को घर-घर जायेगी आशा : सीएस
फोटो ::: माधव – एइएस, जेई व कालाजार की रोकथाम के लिए आशा का प्रशिक्षण शुरू – आज कुढ़नी के दो तथा सरैया व कांटी के एक-एक बैच का होगा प्रशिक्षण संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एइएस, जेई व कालाजार की रोकथाम के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को आशा का प्रशिक्षण शुरू हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement