जर्नलिज्म की परीक्षा में बंटा प्रश्न पत्र का फोटोकॉपी, हंगामाफोटो :: विवि का लोगोपीजी डिप्लोमा इन एजेएमएसी के सेकेस्टर परीक्षा का मामला- हंगामे के कारण पंद्रह मिनट देर से शुरू हुई परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि की परीक्षाओं में अव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. शनिवार को विवि सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एचजेएमसी) की सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान यह एक बार फिर सामने आया. दोपहर दो बजे से छठे पेपर की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों को हाथ से लिखे प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी दी गयी. इसका प्रिंट सही नहीं था. इस कारण कई प्रश्न साफ-साफ नजर नहीं आ रहे थे. छात्रों ने इसका विरोध किया. शुरुआत में वीक्षकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, पर जब छात्र नहीं माने तो सभी अठारह परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की नये सिरे से फोटो कॉपी करा कर दी गयी. इसके कारण करीब पंद्रह मिनट देर से परीक्षा शुरू हुई.गौरतलब है कि एचजेएमसी की परीक्षा के पहले दिन से प्रश्न पत्र को लेकर विवाद चल रहा है. परीक्षा में परीक्षार्थियों को लगातार प्रिंटेड प्रश्न पत्र के बदले हाथ से लिखे प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी दी जा रही है. इसका विरोध भी हो रहा है. परीक्षा की अवधि को लेकर भी विवाद है. पहले दो परीक्षाओं में प्रश्न पत्र में अंकित चार घंटे के बजाये तीन घंटे समय दिये गये. विरोध के बाद केंद्राधीक्षक ने 12 फरवरी को पांचवें पेपर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को चार घंटे में प्रश्न पत्र हल करने की अनुमति दी थी. शनिवार को भी प्रश्न पत्र में परीक्षा की अवधि दो घंटे अंकित थी. वहीं केंद्र के बाहर केंद्राधीक्षक की नोटिस में परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे अंकित था.
BREAKING NEWS
Advertisement
जर्नलिज्म की परीक्षा में बंटा प्रश्न पत्र का फोटोकॉपी, हंगामा
जर्नलिज्म की परीक्षा में बंटा प्रश्न पत्र का फोटोकॉपी, हंगामाफोटो :: विवि का लोगोपीजी डिप्लोमा इन एजेएमएसी के सेकेस्टर परीक्षा का मामला- हंगामे के कारण पंद्रह मिनट देर से शुरू हुई परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि की परीक्षाओं में अव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. शनिवार को विवि सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में पीजी डिप्लोमा इन हिंदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement