Advertisement
रिटायर्ड कोर्ट कर्मी के खाते से 15.80 लाख की अवैध निकासी
मुजफ्फरपुर: कोर्ट के सिरिस्तेदार के पद से रिटायर्ड भूषण सिंह के खाते से 15.80 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है. पैसे चेक से निकाले गये है, जबकि उनका कहना है कि खाता खुलने के बाद से उन्होंने बैंक से चेक जारी नहीं कराया है. गुरुवार की देर शाम नगर थाने में उन्होंने प्राथमिकी […]
मुजफ्फरपुर: कोर्ट के सिरिस्तेदार के पद से रिटायर्ड भूषण सिंह के खाते से 15.80 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है. पैसे चेक से निकाले गये है, जबकि उनका कहना है कि खाता खुलने के बाद से उन्होंने बैंक से चेक जारी नहीं कराया है. गुरुवार की देर शाम नगर थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, भूषण सिंह सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में रहते है. वह नवंबर 2013 में सिरिस्तेदार पद से सेवानिवृत्त हुए है. उनका इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा में खाता (20239909129) है. उसी खाते से वेतन व पेंशन की निकासी करते थे. सात फरवरी को बैंक से पचास हजार रुपये की निकासी की थी. अपडेट कराने पर पता चला कि उनके खाते से नौ फरवरी को पंद्रह लाख अस्सी हजार रुपये की निकासी की गयी है. अवैध निकासी पर उन्होंने मुख्य प्रबंधक सह एजीएम से मिलने पहुंचे. छानबीन में पता चला कि चेक से पैसे की निकासी हुई है. भूषण सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक से चेक जारी हीं नहीं कराया, तो चेक से कैसे भुगतान हो गया. इधर, एजीएम अक्षय कुमार कर ने बताया कि सात फरवरी को बैंक से चेक बुक जारी किया गया है. नौ फरवरी को निकासी हुई है.
प्रारंभिक जांच में चेक पर उन्हीं का हस्ताक्षर पाया गया है. जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से जांच करायी जा सकती है. बैंक प्रबंधन की ओर से भी छानबीन की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपित
रिटायर्ड कोर्ट कर्मी के खाते से चेक के माध्यम से निकासी करने वाले व्यक्ति का फुटेज बैंक के सीसीटीवी में कैद है. एजीएम ने नौ फरवरी की फुटेज जांच कर कोर्ट कर्मी को आरोपित का वीडियो क्लिप भी दिखाया. हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. शुक्रवार को दुबारा उन्हें बैंक बुलाया गया है. नगर पुलिस भी पूरे मामले की जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement