Advertisement
आरोपित छात्र का खंगाला जा रहा प्रमाणपत्र
व्यापमं घोटाला : एमपी से जांच अधिकारी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, प्राचार्य से मांगी जानकारी मुजफ्फरपुर : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाला (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के तार एसकेएमसीएच से जुड़े होने की बात से बुधवार को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काफी सरगर्मी रही. डॉक्टर सहित कर्मी भी व्यापमं से कॉलेज के जुड़ाव के बारे में […]
व्यापमं घोटाला : एमपी से जांच अधिकारी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, प्राचार्य से मांगी जानकारी
मुजफ्फरपुर : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाला (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के तार एसकेएमसीएच से जुड़े होने की बात से बुधवार को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में काफी सरगर्मी रही. डॉक्टर सहित कर्मी भी व्यापमं से कॉलेज के जुड़ाव के बारे में अधिक जानने का उत्सुक थे. प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने कॉलेज के नामांकन प्रभारी विकास कुमार को बुला कर काफी देर तक बातचीत की.
प्राचार्य डॉ शर्मा ने बताया कि भोपाल से सीआइडी इंस्पेक्टर शंभु सिंह मेरे पास मंगलवार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक का पत्र लेकर आये थे. इसमें लिखा था कि व्यापमं घोटाले से जुड़े तीन छात्र पीएमसीएच व एक छात्र एसकेएमसीएच में पढ़ाई कर रहा है. यहां पढ़ाई करने वाले छात्र ने किस वर्ष नामांकन लिया है, यह नहीं लिखा हुआ था. मुझसे उसके डॉक्यूमेंट की प्रतियां मांगी गयी है. मैं इस मामले की छानबीन कर रही हूं. मुङो नहीं पता कि कोई छात्र इससे जुड़ा है या नहीं. मैंने उनसे दो दिनों का समय लिया है. छानबीन के बाद जो रिपोर्ट बनेगी, मैं उसे पोस्ट से भेज दूंगी.
डॉ शर्मा ने कहा कि छात्र का नाम व उसके पिता का नाम गोपनीय रखा गया है. यदि आरोप गलत हुआ तो उसकी बदनामी हो जायेगी. दो दिनों के बाद ही वे इस मामले में कुछ कहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement