फोटो::::::::::::::::::::डीएसपी की मौजूदगी में दोनों पक्षों में बनी सहमति सकरा. उर्स के आयोजन को लेकर पचदही व कान्ह मनियारी के ग्रामीणों में कई वर्षों से चल आ रहा विवाद कायम है. हालांकि इसको लेकर डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद की मौजूदगी में दोनों गांव के लोगों ने उर्स के मौके पर कौव्वाली का आयोजन नहीं करने पर सहमति जतायी. इससे पूर्व डीएसपी ने दोनों गांव के लोगों से अलग-अलग बात की. कान्ह मनियारी के लोगों ने डीएसपी को बताया कि पिछले वर्ष पंचनामा बनाकर मौलाना मो वाहिद को हटाने की बात तय हुई थी. लेकिन मौलाना को नहीं हटाया गया. वहीं पचदही के लोगों ने बताया कि वर्षों से वे लोग उक्त मजार पर उर्स का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार भी उर्स पर जलसा का आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे पक्ष के लोग कौव्वाली का आयोजन करते हैं. इसमें विवाद की आशंका बनी रहती है. इसके बाद डीएसपी की पहल पर दोनों पक्ष के लोग मौलाना को हटाने व कौव्वाली का आयोजन नहीं करने पर सहमत हुए. बैठक में थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, दारोगा एन शाकिब, सुजीत चौधरी, सरपंच मनीष कुमार, पूर्व मुखिया जवाहर शर्मा, विरेंद्र राय, मो कलाम, प्रो मो अली रिजवी, मो सलाम सहित कई लोग मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में सहमति बन गयी है. पूर्व की तरह शांतिपूर्ण माहौल में उर्स का आयोजन होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में उर्स पर नहीं होगी कौव्वाली
फोटो::::::::::::::::::::डीएसपी की मौजूदगी में दोनों पक्षों में बनी सहमति सकरा. उर्स के आयोजन को लेकर पचदही व कान्ह मनियारी के ग्रामीणों में कई वर्षों से चल आ रहा विवाद कायम है. हालांकि इसको लेकर डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद की मौजूदगी में दोनों गांव के लोगों ने उर्स के मौके पर कौव्वाली का आयोजन नहीं करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement