8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने भी दिया था मछली का आर्डर

मीनापुर: पुलिस इंस्पेक्टर सह मामले के अनुसंधानक नगीना पासवान ने होटल संचालक रामाशंकर राय से पूछताछ की है. पूछताछ मे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी माधोपुर की दिशा मे भागे थे. अपराधियो ने भी सेल्समैन रामबालक साह को मछली फ्राइ करने का आर्डर दिया था. […]

मीनापुर: पुलिस इंस्पेक्टर सह मामले के अनुसंधानक नगीना पासवान ने होटल संचालक रामाशंकर राय से पूछताछ की है. पूछताछ मे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी माधोपुर की दिशा मे भागे थे. अपराधियो ने भी सेल्समैन रामबालक साह को मछली फ्राइ करने का आर्डर दिया था.

अपराधियो ने एक साथी को बाइक के साथ निगाहबानी के लिए एनएच 77 पर छोड दिया था. सूत्रों की मानें तो वह लाइनर का काम कर रहा था. घटना के पूर्व पांच लोग चौकी पर भी बैठे थे. पुलिस इंस्पेक्टर नगीना पासवान ने बताया कि पुलिस सभी तरह से मामले का अनुसंधान कर रही है.

पुलिस ने तैयार की जब्ती सूची
गुरुवार की देर शाम दरोगा राजेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस मकसुदपुर मानिकपुर स्थित लक्ष्मी रेखा लाइन होटल पहुंची. वहां मारे गये दोनो मुकुंद व मनोज के पास से बरामद समानों की जब्ती सूची तैयार की. मनोज सिंह के पास से रु माल, कलम, 69 सौ रु पया नगद, नोकिया का मोबाइल, घडी व पॉकेट डायरी बरामद की गयी है.जबकि मुकुंद के पास से सैमसंग का काला व उजला अलग अलग मोबाइल,केनरा व एचडीएफसी बैंक का एटीएम, पैनकार्ड, डीएल, कैलकुलेटर, वोटर आइडी कार्ड, पॉकेट डायरी व नगद 260 रु पये की जब्ती सूची तैयार की गयी है.
विषपान से किशोरी बेहोश
मुजफ्फरपुर. कटरा थाना क्षेत्र के जितवारा निवासी विनोद मानसी की पुत्री कामिनी कुमारी (13 वर्ष) को परिजनों ने बेहोशी की हालत में गुरुवार को एसकेएमसीएच में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें