17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरू रतमंदों को लायंस क्लब ने दिया व्हील चेयर

फोटो ::::::::वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर क्लब सभागार में मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में क्लब के संस्थापक लायन मेल्वीन जोंस का जन्म दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया. अध्यक्षता मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर लायंस क्लब के 322 ई के पूर्व गर्वनर डॉ टी बी बी […]

फोटो ::::::::वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर क्लब सभागार में मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में क्लब के संस्थापक लायन मेल्वीन जोंस का जन्म दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया. अध्यक्षता मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर लायंस क्लब के 322 ई के पूर्व गर्वनर डॉ टी बी बी सिंह व लायन डॉ वीरेंद्र किशोर का क्लब को सम्मानित किया गया. लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से अनिल कपूर द्वारा लेप्रोसी मिशन मुजफ्फरपुर को जरू रतमंदों की मदद के लिए दो व्हील चेयर प्रदान किया गया है. क्लब की ओर लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ ए एम दास, लायंस वीके कपूर, लायन एल के केजरीवाल, लायन पीके टंडन को सम्मानित किया गया. लायन डॉ वीरेंद्र किशोर ने लायन मेल्वीन जोंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मेंबरशिप ग्रोथ के लिए जैकब वैद्यन को इंटरनेशनल पीन प्रदान किया गया. क्रार्यक्रम का संचालन लायन राकेश सहाय ने किया. इस मौके पर लायन सुजीत कपूर, अशोक टंडन, डॉ एम पी सिन्हा, डॉ भानू श्रीवास्तव, डॉ हेम्ब्रम, ई अजीत कुमार, उदय कुमार विकल, अशोक कुमार, अद्वैत, राजीव कुमार सिंह मौजूद थे. यह जानकारी संस्थान के पीआरओ अशोक झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें