9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही सबल बनेगा निषाद समुदाय : मंत्री

— पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी जनसमूह को किया संबोधित — कहा, लोमा पंचायत के 100 लोगों को गव्य विकास योजना से मिलेगा लोनगायघाट. अतिपिछड़ा समाज के नायक कर्पूरी ठाकुर के वास्तविक उत्तराधिकारी नीतीश कुमार है. इन्होंने अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा से जोड़कर सबल बनाने का प्रयास किया है. इसलिए अतिपिछड़ा समाज […]

— पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी जनसमूह को किया संबोधित — कहा, लोमा पंचायत के 100 लोगों को गव्य विकास योजना से मिलेगा लोनगायघाट. अतिपिछड़ा समाज के नायक कर्पूरी ठाकुर के वास्तविक उत्तराधिकारी नीतीश कुमार है. इन्होंने अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा से जोड़कर सबल बनाने का प्रयास किया है. इसलिए अतिपिछड़ा समाज नीतीश कुमार का साथ दें. उक्त बातें पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी नहीं ने प्रखंड के लोमा गांव में मुखिया मनोज सहनी के दरवाजे पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के उत्थान के लिए कई पायलट प्रोजेक्ट हमारी सरकार ने बनाया है. उन्हें जल्द ही धरातल पर लागू किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि निषाद समुदाय की सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा व नशापान है. जब तक यह समुदाय शिक्षित नहीं होगा, तब तक यह समुदाय सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से सबल नहीं हो सकता. मंत्री ने गायघाट के लोमा, जाया व भूसरा मन के जीर्णोद्धार व विस्तारीकरण कराने की घोषणा की. इससे इस क्षेत्र के मछुआरे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर लोमा पंचायत के 100 किसानों को गव्य विकास योजना के तहत लोन दिया जायेगा. इससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें. मौके पर मणिभूषण निषाद, लालबाबू सहनी, रामदयाल मेहता, ब्रजेश सहनी, सौहेल सिद्दकी आदि मौजूद थे.संजय पाठक गायघाट थानाध्यक्ष का पदभार संभालागायघाट. गायघाट थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में मंगलवार को संजय पाठक ने अपना पदभार ग्रहण किया. श्री पाठक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता एनएच पर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें