22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में रतजगा कर रहे ग्रामीण

अज्ञात जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत मुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खेरपट्टी में एक नि:शक्त महिला की अज्ञात जानवर के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. खासकर खोरपट्टी मुसहर टोला, मणिका मन, रजवाड़ा बूढ़ी गंडक नदी व बांध किनारे रहने वाले […]

अज्ञात जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत मुशहरी. थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद के खेरपट्टी में एक नि:शक्त महिला की अज्ञात जानवर के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. खासकर खोरपट्टी मुसहर टोला, मणिका मन, रजवाड़ा बूढ़ी गंडक नदी व बांध किनारे रहने वाले लोग ज्यादा भयभीत हैं. स्थानीय मुखिया आशा मांझी, उपेमुखिया अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, दशरथ मांझी, जगत मांझी, लक्ष्मण मांझी आदि ने बताया कि लोग अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर लाठी डंडे के साथ रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों को शंका है कि कही जंगली जानवर फिर से हमला न कर दे. बताते चले कि इन टोलों के अधिकांश घरों में दरवाजा नहीं है. महिलाएं समूह में ही शौच के लिए निकल रही हैं. क्योंकि घर में शौचालय नहीं है. बच्चों को भी अकेले घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें