9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब रूकेगी पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं

पेट्रोल पंप लूट की खबर में पैकेज———————————————– एसएसपी के साथ पेट्रोलियम एसोसिएशन की बैठक आज- मनियारी में हुए लूट को लेकर एसोसिएशन ने की आपात बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरआखिर कब तक पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं होती रहेंगी? कब यह समस्या खत्म होगी और कैसे? उक्त बातें मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने […]

पेट्रोल पंप लूट की खबर में पैकेज———————————————– एसएसपी के साथ पेट्रोलियम एसोसिएशन की बैठक आज- मनियारी में हुए लूट को लेकर एसोसिएशन ने की आपात बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरआखिर कब तक पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं होती रहेंगी? कब यह समस्या खत्म होगी और कैसे? उक्त बातें मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने कहीं. मनियारी में हुए पेट्रोल पंप लूट को लेकर एसोसिएशन की ओर गुरुवार को भगवानपुर स्थित पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रभात कुमार सिंह के आवास पर आपात बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन के लोगों ने शुक्रवार को एसएसपी के साथ बैठक करने का निर्णय लिया. बैठक में अध्यक्ष रामाधार पांडे ने कहा कि 7 अक्तूबर 2014 को कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंप पर रात को कुछ लोग गाड़ी में तेल डलवाकर भाग गये. वहीं इसी माह में एक सप्ताह पूर्व जदयू नेता मो जमाल के पंप पर देर रात कुछ लोग तेल भरवाने पहुंचे. तेल लेने के बाद जब पैसा मांगा तो वहां खड़े स्टाफ से 35 हजार रुपये लूट कर चलते बने. इसके अलावा और भी बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन किसी मामले में पुलिस अबतक कुछ नहीं कर पायी है. अगर शीघ्र इन घटनाओं पर रोक नहीं लगती है तो एसोसिएशन को आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा. बैठक में राजू सिंह, विरेंद्र पासवान, नित्यानंद त्रिवेदी, उदय भानू, रंजीत सिंह, रामप्रीत राय, हरिवंश राय, विपिन कारजी, मो जमाल, प्रभात कुमार सिंह आदि पेट्रोलियम व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें