मुजफ्फरपुर: एमएलसी दिनेश सिंह के पोता चोरी होने के मामले में ब्रह्नापुरा पुलिस अब बच्चे का डीएनए जांच करायेगी. बुधवार को कांड के अनुसंधानक सह थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया. कोर्ट ने डीएनए जांच कराने के लिए अनुमति दे दी है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एसकेएमसीएच के अधीक्षक को पुलिस मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिए अनुरोध करेगी. बोर्ड का गठन होने पर बच्चे का डीएनए जांच कराया जायेगा.
इसके पूर्व कोर्ट में दिये आवेदन में बताया गया कि 21 नवंबर को केजरीवाल अस्पताल से पारू थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अभिषेक कुमार व उनकी पत्नी खुशी कुमारी का बच्च चोरी हो गया था. घटना के बाद 28 नवंबर को मधुबनी जिला के मधेपुर निवासी संजय कुमार सुमन के घर से एक नवजात शिशु लाया गया था. पूछताछ करने पर संजय ने उसे रांची से लाये जाने की बात कही. लेकिन अभिषेक दंपती ने अपने बच्चे के रूप में उसकी पहचान की. वरीय अधिकारियों के आदेश पर नवजात को खुशी के हवाले कर दिया गया था. इधर, चार दिन पूर्व मधेपुर के संजय ने स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज कर बताया कि वह रांची के आंनद मेटरनिटी अस्पताल से बच्चा लाने की बात बतायी.
आवेदन के साथ डॉक्टर का पुरजा भी था. बच्चे के दो दावेदर सामने आने पर डीएनए जांच कराना जरूरी है, ताकि पता चले कि उसका असल दावेदार कौन है. बता दें कि खुशी 19 नवंबर को केजरीवाल अस्पताल में भरती हुई थी. उसी दिन उसने बच्चे को जन्म दिया था. इस घटना में पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर वैशाली जिला के बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग निवासी टुन्नी देवी को जेल भेज दिया था. हालांकि अभी तक बच्च चोरी करने की मुख्य आरोपित लाल रंग की साड़ी पहने महिला को पुलिस अब तक नहीं तलाश पायी है.