वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में पड़ी बर्फ के आगोश में मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार आ गया है. सभी जिलों में ठंड व कनकनी बढ़ गई है. हाड़ गलाने वाली ठंड शुरू होते ही लोगों की परेशानी कई गुणी ब गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही दिन में अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. ऐसा इस वर्ष अब तक केवल छह दिसंबर को हुआ था. दिसंबर में दूसरा मौका है जब इतनी ठंड है. वैसे तो दिन भर तापमान कम रहने से ठंड रही. लेकिन रही सही कसर पछिया हवा ने पूरी कर दी. दिन भर चली पछिया हवा से शाम में बर्फीली हवा यहां पहुंच गयी. इस कारण तापमान काफी कम हो गया है. हालांकि रात्रि का तापमान सामान्य है. रात में आठ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जबकि रविवार को 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि आसमान साफ रहने के कारण तापमान में गिरावट आयी है. अब कोहरा भी बढ़ेगा. तापमान भी गिरेगा. पुरवा हवा शुरू होने के बाद ही ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चली बर्फीली हवा, एक दिन में गिरा सात डिग्री पारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहिमाचल प्रदेश व उत्तरांचल में पड़ी बर्फ के आगोश में मुजफ्फरपुर समेत पूरा उत्तर बिहार आ गया है. सभी जिलों में ठंड व कनकनी बढ़ गई है. हाड़ गलाने वाली ठंड शुरू होते ही लोगों की परेशानी कई गुणी ब गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही दिन में अधिकतम तापमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement