सकरा: बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सेवनिवृत्त शिक्षक रामनगीना सिंह से नक्सलियों ने 20 लाख रुपया लेवी मांगी है. लेवी की मांग स्पीड पोस्ट से भेजा गया है. लेवी की राशि वैशाली जिले के पातेपुर मंदिर पर 20 दिनों के अंदर पहुंचाने को कहा गया है. लेवी नहीं देने पर मुजफ्फरपुर व गोपलपुर स्थित आवास पर एक साथ हमले की चेतावनी दी गयी है. पत्र मिलने के बाद से श्री सिंह का परिवार भयभीत है.
इस संबंध में श्री सिंह ले अेपी में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री सिंह ने बताया कि पत्र नंदलाल सहनी पातेपुर वैशाली माओवादी कमेटी मुजफ्फरपुर-वैशाली के हवाले से लिखा गया है. पत्र के संबंध में किस को जानकारी देने पर पूरे परिवार की हत्या की चेतावनी दी गयी है. पत्र पर जनदाहा डाक घर का मोहर लगा हुआ है. ओपीध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
मामले की छानबीन की जा रही है. ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र के रतनपुरा गांव में माओवादियों ने पूर्व मुखिया अजय कुमार के जमीन मे लगे मोबइल टावर में आग लगा दी थी.