महिलाएं घरों में नहीं कर रहीं पॉलीथिन का उपयोग, दूसरी महिलाओं को भी कर रहीं जागरूक
मुजफ्फरपुर: पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए महिलाओं ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इन महिलाओं ने संकल्प लिया है कि वे अपने घर में कभी पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगी.
महिलाओं का कहना था कि वे पहले पॉलीथिन के खतरे से अनजान थी. लेकिन जब उन्हें पता चला तो उन्होंने जीव व पर्यावरण को बचाने के लिए यह संकल्प लिया है. महिलाओं ने इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.