मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान में बिजली के समानों की खरीदारी करने पहुंचे व्यवसायी मो. इम्तेयाज के पॉकेट से उचक्कों ने मोबाइल उड़ा लिया. सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के दौरान एक युवक की तसवीर मोबाइल निकालते कैद हो गयी. इस बीच फुटेज में दिखा युवक पास के एक दुकान के बाहर खड़ा मिल गया.
इसके बाद लोगों ने उसकी दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. उसके निशानदेही पर पुलिस ने एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. दोनों अपना घर बंगाल के आसनसोल बता रहा है.
पूछताछ के दौरान पकड़ाये बदमाश आकाश महतो बार-बार अपना नाम पता पुलिस को गलत बता रहा था. लेकिन, उसके नाबालिग साथी ने पुलिस को सही जानकारी दी. देर शाम थाने में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के भोला चौक निवासी मो. इम्तेयाज ने दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस मोबाइल लेकर फरार उसके तीसरे साथी की तलाश कर रही है.
– सरैयागंज टावर पर गायघाट की महिला के पर्स से मोबाइल उड़ाया
मुजफ्फरपुर. सरैयागंज टावार के समीप एक कपड़ा दुकान में खरीदारी कर रही गायघाट की महिला अर्चना कुमार के पर्स से उचक्कों ने उनका मोबाइल व तीन हजार नकदी उड़ा लिया. पीड़िता अपने बच्चों के साथ धनतेरस की खरीदारी करने पहुंची थी. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.