मुजफ्फरपुर : पूर्वोत्तर अरब सागर और पड़ोस में बन रहे निम्न दबाव के कारण मॉनसून की गति तेज होने की संभावना है. इसके कारण अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर बिहार में हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो-तीन दिन में मौसम के आम तौर पर शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं, 22 व 23 जून को उत्तर बिहार में कहीं-कहीं गरज वाले बादल बनने के साथ तेज हवा के साथ आंधी या हल्की बारिश हो सकती है. पिछले पांच दिनों से अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस स्थिर बने रहने के कारण हीट वेब का असर दिख रहा है.
इससे लोगों को तेज गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है. इस अवधि में मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि दो दिन के अंदर बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है. इसमें अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.