19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अपरािधयों ने लूटा था 10 करोड़ का सोना,मनीष व गोरका की तलाश

मुजफ्फरपुर/पटना : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोने की लूट को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था. कार्यालय के बाहर एक बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ है. सभी अपराधी घटना के आधे घंटे पूर्व से ही वहां जमे थे. 11.40 बजे बारी-बारी से मार्केट में दािखल होते दिखे. भागते […]

मुजफ्फरपुर/पटना : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोने की लूट को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था. कार्यालय के बाहर एक बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ है. सभी अपराधी घटना के आधे घंटे पूर्व से ही वहां जमे थे. 11.40 बजे बारी-बारी से मार्केट में दािखल होते दिखे. भागते समय एक अपराधी के बैग से सोना का कई पैकैट गिर गया था.

जिसे दूसरे अपराधी ने उठा कर बैग में रखा था. गुरुवार को विशेष पुलिस टीम ने वैशाली, नालंदा व समस्तीपुर में छापेमारी की और चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद दो अपराधियों की तस्वीर में से एक की पहचान कर ली है. फुटेज के आधार पर पुलिस नालंदा के अपराधी सुबोध कांत सिंह गिरोह के मनीष व समस्तीपुर के विकास उर्फ गोरका की तलाश कर रही है.

वह पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है. राजस्थान पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है. मामले के खुलासे के लिये मुजफ्फरपुर पुलिस की एसआइटी के अलावा सीआइडी, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है.

तीनों टीमें मुजफ्फरपुर पहुंच कर छानबीन भी की. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि जिला पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है. दो चेहरे सामने आये हैं, इनमें से एक की पहचान कर ली गयी है. इस वारदात को वैशाली में सर्राफ के यहां हुई लूट से भी जाेड़कर देखा जा रहा है. देर रात तक छापेमारी के बाद पुलिस ने कई अपराधियों काे चिह्नित कर लिया है.
तीन राज्यों की पुलिस से साधा संपर्क
एसएसपी मनोज कुमार ने एसआइटी की बैठक कर हर पदाधिकारी को अलग अलग टास्क सौंपा. मुजफ्फरपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान व ओडिशा पुलिस से भी संपर्क साधा है. तीन राज्यों में मुथूट फाइनेंस से सोना लूट में शामिल अपराधियों की कुंडली व फिंगर प्रिंट मंगायी जा रही है. इधर, ब्रांच मैनेजर विनय कुमार सिंह के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सुबह साढ़े ग्यारह बजे सदर थानेदार ब्रह्मपुरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे थे. करीब दो घंटे तक मैनेजर से पूछताछ करने के बाद उनका बयान दर्ज किया गया.
लूटा गया मोबाइल चालू
कंपनी के कर्मियों से लूटा गया मोबाइल गुरुवार को भी चालू था. लेकिन मोबाइल से कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.
नीली स्कॉर्पियो का चालक हिरासत में
लूट की घटना के बाद अपराधियों के भागते समय अल्कापुरी में जिस नीले रंग की स्कॉर्पियो को संदिग्ध स्थिति में देखा गया था, पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. गुरुवार को पुलिस ने उसके चालक को पूछताछ के लिए हिरासत लिया. वही वाहन मालिक से एएसपी अभियान ने पूछताछ की. घटना के समय 11.40 बजे वह स्कॉर्पियो अलकापुरी होकर एमएलसी के आवास के पास लगी थी. अपराधियों के सोना लेकर भागने के दौरान वह पीछे से गयी थी.
वैशाली में दो करोड़ के सोना लूट से भी जुड़े तार सीआइडी, एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची
ब्रांच मैनेजर विनय कुमार सिंह के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर
नालंदा के सुबोध सिंह का शागिर्द
है मनीष, चार हिरासत में
मुथूट फाइनेंस ने कहा, नहीं होगा ग्राहकों को नुकसान
मुथूट फाइनेंस के महाप्रबंधक आरएम दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भगवानपुर शाखा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, लेकिन जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को यह विश्वास दिलाने चाहते है कि इस घटना से उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होगा. उनका सोना बीमाकृत है. आप सभी कंपनी पर भरोसा रखे. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संपत्ति की रक्षा करते हुए शाखा के जख्मी कर्मचारी को भी सभी जरूरी सहायता उपलब्ध करायेंगे.
चार घंटे में ठेकेदार समेत आठ से लूट
जिले के चार थाना क्षेत्र कांटी, अहियापुर ,मनियारी व औराई में चार घंटे के अंदर ठेकेदार समेत आठ से गुरुवार को लूटपाट कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. नरसंडा में अपराधियों ने एक को चाकू मार कर जख्मी भी कर दिया. रात दस बजे के आसपास मनियारी में भी बाइक लूट को अंजाम दिया गया. सभी घटना में एक ही गिरोह के लूटपाट करने की बात सामने आयी है.
पहली घटना : चाकू मारा
पहली घटना कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर नरसंडा फ्लाइओवर के पास हुई. अपराधियों ने मोतीपुर निवासी आलोक कुमार बैरिया स्थित अपने डेरा से घर जा रहे थे. तीन अपाचे पर सवार छह बदमाशों ने उसे रोक लिया. पिस्तौल के बल पर उसके जेब से पर्स, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि ले लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने आलोक कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया. नरसंडा चौक पर उनका इलाज हुआ.
दूसरी घटना : चाबी छीनी
दूसरी घटना नरसंडा में ही अफजल मिस्त्री के पुत्र शमीम से पिस्तौल दिखा बाइक की चाबी छीनने का प्रयास किया. जिस पर शमीम ने शोर मचाते हुए चाबी लेकर लीची गाछी की तरफ भागा. शोर होने पर अपराधी मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले.
चौथी घटना : दादर में दो से लूटपाट, फायरिंग
अहियापुर थाना के दादर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने पेंट कंपनी में कार्यरत कटिहार जिले के कुर्सेला निवासी रंजीत कुमार से मोबाइल, लैपटाॅप व पर्स छीनकर फरार हो गये. रंजीत ने बताया कि वह आयाचीग्राम स्थित डेरा जा रहे थे. दादर पुल के पास तीन बाइक पर सवार 7-8 अपराधियों ने उसके बाइक को घेर लिया. चाबी छिनने के दौरान नोकझोंक होने पर अपराधियों ने फायरिंग की. कुछ ही देर बाद बाजार समिति से लक्ष्मी चौक जा रहे ललन महतो से 7 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया.बाइक पुराना होने पर अपराधियों ने बाइक छोड़ दिया. ललन बाजार समिति के फल व्यवसायी अभिमन्यु चौधरी के यहां काम करते है.
सातवीं घटना: पर्स छीना
औराई के बेदौल ओपी के समीप गुरुवार की शाम ससौली गांव निवासी रजिया खातून से दो अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधियों ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया. वह बच्चे का इलाज करा कर मुजफ्फरपुर से लौट रही थी. अपराधी मुजफ्फरपुर की दिशा में भाग निकले . पर्स में करीब चार हजार नकदी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, दो भर सोना व 10 भर चांदी के जेवरात थी.
पांचवीं घटना : बाइक लूट
मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के समीप गुरुवार को एक बाइक पर सवार अपराधियों ने ब्रह्मपुरा थानांतर्गत राहुल नगर निवासी धीरज कुमार की बाइक लूट ली. धीरज कुमार बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं. सकरा से काम कर घर लौट रहे थे. धीरज वहां से पैदल ही थाना पहुंच शिकायत दर्ज करायी. उसने तीन लाख रुपये लूटने की बात भी पुलिस को बतायी है.
छठी घटना : एक पकड़ाया, पिटाई
सिलौत जा रहे दिलशाद से भी अपराधियों ने मोबाइल व पर्स लूट लिया. हालांकि एक अपराधी को पकड़ लिया गया. उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया. अपराधी मुशहरी का है. थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है.
तीसरी घटना पिस्टौल दिखा कर लूटपाट
पहाड़पुर में हुई.कोल्हुआ स्थित भवन निर्माण साइट से घर वापस आते मधुबन निवासी संतु राय और उसके बेटे मनीष कुमार से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की.पीड़ित संतु राय ने बताया कि वह काम कर लौट रहा था. पहाड़पुर बाजार में सब्जी खरीदकर आगे बढ़ा तो पेट्रोल पंप के पास लाल रंग के अपाचे सवार अपराधी ने आगे से रास्ता रोक दिया. उसके बाद सड़क के डिवाइडर में सटा दोनों बाप-बेटा को पिस्टल दिखाकर बंडी के जेब में रखे लगभग दस हजार रुपये और दो मोबाइल छीनकर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें