- प्रभात खबर की िरपोर्ट पर डीएम ने बीडीओ को बुलवाया, Rs 200 का चालान कटा
- कलेक्ट्रेट परिसर को नो स्मोकिंग जोन बनाने को चला अभियान
- चार दुकानदारों पर लगा जुर्माना, खैनी खाने व सिगरेट पीने पर दो का कटा चालान
- दुकानों से तंबाकू उत्पादों के प्रचार के बोर्ड भी हटवाये गये
- मुशहरी में प्रखंड समन्वयक समेत पांच का कटा चालान
Advertisement
कलेक्ट्रेट में सिगरेट पीने पर मुशहरी बीडीओ को देना पड़ा जुर्माना
मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में ध्रूमपान करना मुशहरी बीडीओ को महंगा पड़ गया. प्रभात खबर में मुशहरी बीडीओ की ध्रूमपान करते तसवीर व खबर छपने के बाद डीएम मो. सोहैल ने बीडीओ पर कड़ी कार्रवाई की. इसके अलावा कलेक्ट्रेट व आसपास के इलाके में तंबाकू सेवन करने व बेचने वाले के खिलाफ सघन अभियान चलाया […]
मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में ध्रूमपान करना मुशहरी बीडीओ को महंगा पड़ गया. प्रभात खबर में मुशहरी बीडीओ की ध्रूमपान करते तसवीर व खबर छपने के बाद डीएम मो. सोहैल ने बीडीओ पर कड़ी कार्रवाई की. इसके अलावा कलेक्ट्रेट व आसपास के इलाके में तंबाकू सेवन करने व बेचने वाले के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. इसमें छह दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. खैनी खाने व सिगरेट पीते पकड़े गये दो लोगों का चालान काटा गया.
डीएम के निर्देश पर गुरुवार को मुशहरी बीडीओ रवि रंजन काे जिला मुख्यालय बुलाया गया. कोटपा कानून के तहत उन पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बीडीओ ने अपनी गलती स्वीकार की और खुद छापेमारी दस्ते में शामिल होकर चार दुकानदारों का चालान काटा. छापेमारी दस्ते के सदस्यों ने समाहरणालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए दो लोगों को दंडित किया.
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह तंबाकू नियंत्रण के विशेष नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण के लिए गठित छापामारी दस्ते ने सीड्स के साथ मिल कर छापेमारी की गयी. अवयस्कों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने का बोर्ड नहीं लगाने की वजह से छह दुकानदारों से जुर्माने के तौर पर कुल 1200 रुपये वसूले गये. साथ ही कई दुकानों से तंबाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार से संबंधित बोर्ड भी हटवाया गया. छापेमारी टीम में डीपीआरओ कमल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला नोडल पदाधिकारी डॉ महादेव चौधरी, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील चौधरी एवं मनोज कुमार झा मौजूद थे.
मंगलवार को डीएम मो. सोहैल की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग और तकनीकी संस्थान सीड्स के संयुक्त तत्वाधान में जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण के गुर सिखाने के लिए एक संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी थी. उस कार्यशाला में डीएम ने जिले को तीन महीने में धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य तय किया था.
बैठक खत्म होने के बाद कलेक्ट्रेट में ही मुशहरी बीडीओ रवि रंजन समेत कई लोग धूम्रपान करने लगे. प्रभात खबर के बुधवार के अंक में इस मामले को प्रमुखता से छापा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement