घर में पड़ी दरार, किचेन व सीढ़ी रूम क्षतिग्रस्त
Advertisement
खाना बनाने के दौरान गैस का सिलेंडर फटा, महिला झुलसी
घर में पड़ी दरार, किचेन व सीढ़ी रूम क्षतिग्रस्त मुजफ्फरपुर : नयी बाजार स्थित पटवा टोली निवासी गणेश कुमार की घर में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. घटना में उसकी पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. किचेन व सीढ़ी रूम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त […]
मुजफ्फरपुर : नयी बाजार स्थित पटवा टोली निवासी गणेश कुमार की घर में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. घटना में उसकी पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. किचेन व सीढ़ी रूम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, घर की दीवार व छत में दरार पर गयी. सिलेंडर फटने की आवाज पर आसपास से कई लोग पहुंच गये. आनन-फानन में सुनीता को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गये, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले को लेकर पीड़ित गणेश कुमार ने नगर व अग्निमशन विभाग में लिखित शिकायत की है. इसमें घटना की जांच करने की मांग की गयी है. गैस एजेंसी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया है.
सुनीता देवी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे बच्चे का टिफिन बनाने के लिए किचेन में गयी. चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलायी, वह आग की चपेट में आ गयी. उसके शोर मचाने पर घर के सभी सदस्य बाहर निकल गये. छत पर रहनेवाले परिवार भी दूसरे छोर पर चले गये. जब तक वह घर से निकलती, जोरदार आवाज के साथ धमका हुआ. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. घटना के दौरान बाथरूम में नहा रही उसकी दस साल की बेटी भी बाल-बाल बच गयी.
सुबह ही चूल्हे में जोड़ा था सिलिंडर
गणेश साह पिछले सप्ताह ही गैस एजेंसी से सिलेंडर लाये थे. सुबह में चूल्हे में लगा सिलेंडर खत्म होने के बाद इसे जोड़ा था. इसके बाद चेक भी किया था. लेकिन, जैसे ही उनकी पत्नी ने नाश्ता बनाने के लिए लाइटर जलाया, सिलेंडर में आग लग गयी. लोगों ने कहा कि सिलेंडर एक्सपायर्ड हो सकता है.
गैस लीक होने पर एेसे करें बचाव
हवा आने के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल दें
अगरबत्ती, मोमबती और अन्य लैंप इत्यादि बंद कर दें
गैस का रेगुलेटर बंद कर दें और सारे गैस स्टोव भी बंद ही रखें
सेफ्टी टोपी को सिलिंडर के ऊपर वापस लगा दें
घर के इलेक्ट्रिक स्विच का प्रयोग नहीं करें
सिलेंडर का ऐसे करें प्रयोग
पहले माचिस जलाएं, फिर गैस को चालू करें
रसोई में सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक कपड़े पहन रसोई में काम न करें
रसोई का उपकरणों को पकड़ने के लिए अपने कपड़ों का प्रयोग न करें
चालू गैस पर कुछ चढ़ा कर भूल न जाएं, उस पर पूरा ध्यान रखेें
इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा BIS-प्रमाणित उपकरणों का ही प्रयोग करें
नया सिलेंडर लेने पर कंपनी सील और सुरक्षा टोपी को अच्छे से जांच कर लें
सिलेंडर के साथ आयी सुरक्षा टोपी को गैस के साथ ही बांध कर रखें
किसी अच्छे मैकेनिक से अपने गैस उपकरणों की नियमित जांच और सर्विस करवाते रहें
सिलेंडर खाली होने पर उसे सुरक्षा टोपी लगाकर ठंडे और हवादार स्थान पर रखें
गैस का प्रयोग न करते समय और रात को सोने से पहले रेगुलेटर नॉब को ऑफ कर दें
एक्सपायर्ड सिलेंडर की ऐसे करें पहचान
सिलेंडर के ऊपरी भाग पर गोल रिंग जिन तीन पट्टियों पर टिका होता है, इनमें से एक पट्टी पर काले रंग से एक्सपायरी डेट लिखा होता है. पट्टी पर ए, बी, सी, डी के साथ दो अंकों का नंबर होता है. यह इनकी एक्सपायरी वर्ष का संकेत है. ए का मतलब जनवरी, फरवरी व मार्च, बी का मतलब अप्रैल, मई व जून, सी का मतलब जुलाई, अगस्त व सितंबर और डी का मतलब अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर होता है. बाद का दो अंक वर्ष का संकेत है. उदाहरण स्वरूप पट्टी पर डी 2020 लिखा है तो सिलिंडर का एक्सपायरी डेट 2020 अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर है.
गैस लीक होने पर एेसे करें बचाव
हवा आने के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल दें
अगरबत्ती, मोमबती और अन्य लैंप इत्यादि बंद कर दें
गैस का रेगुलेटर बंद कर दें और सारे गैस स्टोव भी बंद ही रखें
सेफ्टी टोपी को सिलिंडर के ऊपर वापस लगा दें
घर के इलेक्ट्रिक स्विच का प्रयोग नहीं करें
सिलेंडर का ऐसे करें प्रयोग
पहले माचिस जलाएं, फिर गैस को चालू करें
रसोई में सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक कपड़े पहन रसोई में काम न करें
रसोई का उपकरणों को पकड़ने के लिए अपने कपड़ों का प्रयोग न करें
चालू गैस पर कुछ चढ़ा कर भूल न जाएं, उस पर पूरा ध्यान रखेें
इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा BIS-प्रमाणित उपकरणों का ही प्रयोग करें
नया सिलेंडर लेने पर कंपनी सील और सुरक्षा टोपी को अच्छे से जांच कर लें
सिलेंडर के साथ आयी सुरक्षा टोपी को गैस के साथ ही बांध कर रखें
किसी अच्छे मैकेनिक से अपने गैस उपकरणों की नियमित जांच और सर्विस करवाते रहें
सिलेंडर खाली होने पर उसे सुरक्षा टोपी लगाकर ठंडे और हवादार स्थान पर रखें
गैस का प्रयोग न करते समय और रात को सोने से पहले रेगुलेटर नॉब को ऑफ कर दें
जंक्शन पर 830 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
गिरोह के अन्य लोगों की खोजबीन जारी है. सभी थानों को सूचित कर दिया गया है.
संजय कुमार सिंह, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement