Advertisement
तिरहुत एक्सप्रेस का एसी फेल, हंगामा
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में लगातार ट्रेनाें का एसी फेल हो रहा है. बुधवार को जंक्शन से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस की एबी-वन व टू का एसी फेल हो गया. इससे यात्रियों ने जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.हंगामा के कारण ट्रेन अपने समय से करीब एक घंटा विलंब से खुली. प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर प्लेस […]
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में लगातार ट्रेनाें का एसी फेल हो रहा है. बुधवार को जंक्शन से कोलकाता जानेवाली तिरहुत एक्सप्रेस की एबी-वन व टू का एसी फेल हो गया. इससे यात्रियों ने जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.हंगामा के कारण ट्रेन अपने समय से करीब एक घंटा विलंब से खुली. प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर प्लेस होते ही यात्री ट्रेन में सवार हो गये. एबी-वन व टू बोगी में जैसे ही यात्री अंदर गये, तो एसी नहीं चल रहा था. कुछ देर यात्रियों ने इंतजार किया.
यात्रियों ने वहां मौजूद टीटीई से इसकी शिकायत की. कोई पहल नहीं होने पर यात्री बोगी से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे. यात्री पंकज ने बताया कि हम लोगों ने पूरा पैसा जमा किया है और सुविधा एक प्रतिशत भी नहीं मिल रही है. सुविधा के नाम पर रेलवे यात्रियों को लूट रहा है. यात्री राजकिशोर ने बताया कि ट्रेन का एसी जंक्शन पर ही खराब है, तो आगे न जाने क्या होगा. काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने एसी ठीक किया. तब जाकर ट्रेन रवाना हुई.
इधर, तिरहुत एक्सप्रेस के एसी के साथ साथ इंजन भी खराब हो गया. काफी मशक्कत के बाद भी इंजन ठीक नहीं हुआ, तो दूसरा इंजन लगाया गया.
दो ट्रेनें रही रद्द, यात्री परेशान
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने व आने वाली पैसेंजर ट्रेन बुधवार को रद्द रही. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर विद्यार्थी सहित रोज आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रेल अधिकारी ने बताया कि रैक की कमी हाेने के वजह से ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
जंक्शन से दो गिरफ्तार
जीआरपी ने मंगलवार की देर रात जंक्शन से दो चाेरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनाें के पास से अटैची में कैश मिले हैं. युवकों की पहचान सिकंदपुर निवासी मो राजा व गोरौल के राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवकों की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि दाेनों कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
रेल एक्ट में नौ पकड़े गये
आरपीएफ ने अवैध वेंडिंग में गोरौल के बबलू कुमार व अभिषेक कुमार, भगवानपुर के मुकेश कुमार, वैशाली के चंदन कुमार, कुढ़नी के रमेश कुमार और अवैध प्रवेश में काजीमोहमदपुर के रोहित कुमार, मिठनपुरा के नीतीश कुमार, औराई के राजू कुमार को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement