मड़वन : गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना में रविवार को महिलाओं के मान सम्मान व अधिकार को लेकर सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी ने की. संचालन महिला प्रवक्ता यशोदा देवी ने किया. नीरा देवी ने मुख्य अतिथि राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
डॉ रघुवंश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ समस्या ही समस्या है. जात-पात, धर्म, पैसा से ऊपर उठकर महिलाओं को अधिकार देना होगा. आज से ही नहीं, द्वापर व त्रेता युग से ही नारी सशक्तीकरण देखा जा रहा है. सरकार में कोई पार्टी अगर सबसे पहले आरक्षण के तहत मान सम्मान दिया है, तो वह है, राजद. लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी को राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनाकर परचम लहराया. वर्तमान सरकार में नारी पर जुल्म हो रहा है, बलात्कार, हत्या जैसी वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. कहा कि मोदी अपनी पत्नी को छोड़ रखे हैं और तीन तलाक की बात करते हैं. मोदी जब अपनी पत्नी को नहीं रख सके, तो वह नारी सशक्तीकरण को क्या तरजीह देंगे.
विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि महिला का अधिकार बराबरी है, यह अधिकार राजद ने दिया. जिला अध्यक्ष नीरा देवी ने महिलाओं को पार्टी से जोड़ी, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. मौके पर राजद जिला अध्यक्ष मिथलेश यादव, मो इशराइल मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष बाली सहनी, कांटी प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता, इनामुलहक उर्फ लाडले, मिश्रीलाल पटेल, सुरेश प्रसाद यादव, मुन्नी देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार सहित हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी.