9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक, वकील व शायर सम्मानित

मुजफ्फरपुर : नेशनल माइनॉरिटी सोशल फ्रंट की ओर से बैरिस्टर माे युनूस की 134वीं जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आबेदा हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, वकील, शायर एवं अन्य बुद्धिजीवी को सम्मानित किया गया. सोशल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सोहैल ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र […]

मुजफ्फरपुर : नेशनल माइनॉरिटी सोशल फ्रंट की ओर से बैरिस्टर माे युनूस की 134वीं जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आबेदा हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, वकील, शायर एवं अन्य बुद्धिजीवी को सम्मानित

किया गया.
सोशल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सोहैल ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय महासचिव मो युनूस मंसूरी ने कहा कि इस तरह के सम्मान पुरस्कार देने से समाज में अच्छा संदेश जाता है. कंपनीबाग मस्जिद के इमाम आले हसन व मदरसा के जामे उल्लुम के मुफ्ती जनाब मो एकबाल ने मुबारक बाद पेश किया. मौके पर पर युनूश मेमोरियल कमेटी के चेयरमैन मो काशिब युनूस ने कहा कि उत्तर बहार के अघोषित राजधानी में परदादा का जयंती मनाया गया है.
इसके लिए शुक्रगुजार हूं.
ये हुए सम्मानित : वरिष्ठ अधिवक्ता अली मुर्तुजा, प्रो वीसी तौकीर आलम, प्रो अबुजर कमालुद्दीन, डॉ सैफ सुभानी, डॉ कमर आलम, डॉ कमर आलम, डॉ आफताब आलम, आसीफ हसन, डॉ जौहरिया अरफी, डॉ एस
आलम, डॉ जाहीद अरफी, नइम अख्तर, डॉ शिबतुल्लाह हमीदी एवं डॉ मो अंजारुल हसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें