9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच मुक्त अभियान में मुजफ्फरपुर तेजी से आगे की ओर

मुजफ्फरपुर : खुले में शौच मुक्त अभियान में मुजफ्फरपुर तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत अब तक कुल दो लाख 35 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को लेकर शौचालय निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. दस अप्रैल तक जिले में […]

मुजफ्फरपुर : खुले में शौच मुक्त अभियान में मुजफ्फरपुर तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत अब तक कुल दो लाख 35 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है. सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम को लेकर शौचालय निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. दस अप्रैल तक जिले में 50 प्रतिशत परिवारों को शौचालय उपलब्ध करा दिया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में शौचालय विहीन 5.84 लाख परिवार में से 40 प्रतिशत को शौचालय की सुविधा मिल गयी है. अगले एक सप्ताह में 50 हजार शौचालय बनाने की लक्ष्य है. मंगलवार को लंगट सिंह कॉलेज के मैदान में स्वच्छता व शौचालय निर्माण को लेकर स्वच्छाग्रहियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

स्वच्छता का अलख जगायेंगे स्वच्छाग्रही: स्वच्छाग्रह सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के नाम से शुरू किये गये अभियान के दौरान स्वच्छाग्रही आम लोगों को शौचालय निर्माण, स्वच्छता और साफ सफाई के लिए प्रेरित करेंगे. इस अभियान में देश के विभिन्न राज्यों से आये स्वच्छाग्रहियों के अलावे दो हजार स्थानीय स्वच्छाग्रही शामिल होंगे. तीन से आठ अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान में लोगों को शौचालय निर्माण, स्वच्छता और साफ सफाई के लिए प्रेरित करेंगे. रविवार को गुजरात से 62 स्वच्छाग्रहियों की टीम जिले में पहुंच चुकी है. सोमवार देर रात तक गुजरात से 56 और उत्तरप्रदेश से 409 स्वच्छाग्रही शहर पहुंच जायेंगे. प्रत्येक पंचायत में दो स्वच्छाग्रहियों की ड्यूटी लगेगी.
क्या है सत्याग्रह
से स्वच्छाग्रह
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत तीन से आठ अप्रैल तक पूरे भारत से दस हजार स्वच्छाग्राही राज्य के सभी जिलों में समुदाय स्तर पर जाकर स्वच्छता जन जागरूकता का काम करेंगे. 10 अप्रैल को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में बेहतर काम करनेवाले स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें