सुबह से देर रात तक मजार पर लगा रहा जायरीनों का तांता
Advertisement
सूफी शाह की हुई चादरपोशी
सुबह से देर रात तक मजार पर लगा रहा जायरीनों का तांता मुजफ्फरपुर : महाराजी पोखर स्थित हजरत दाता कंबल शाह के नवासे मौलाना सूफी शाह शमशुल होदा खां चिश्ती के उर्स के दूसरे दिन सोमवार को चादरपोशी की गयी. सुबह में दाता कंबल शाह मजार से चादर जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकला […]
मुजफ्फरपुर : महाराजी पोखर स्थित हजरत दाता कंबल शाह के नवासे मौलाना सूफी शाह शमशुल होदा खां चिश्ती के उर्स के दूसरे दिन सोमवार को चादरपोशी की गयी. सुबह में दाता कंबल शाह मजार से चादर जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महाराजी पोखर स्थित दाता के उर्स पर पहुंचा. यहां दाता की चादरपोशी की गयी.
उर्स के मौके पर सुबह से रात तक यहां जायरीनों का तांता लगा रहा. लोगों ने दाता के दरबार में आकर अगरबत्ती जलायी व दाता से दुआएं मांगी. शाम में दाता दाता कंबल शाह चिश्ती के मजार शरीफ पर मिलादुन्नबी के बाद सलातो सलाम व लंगर का आयोजन किया गया. मंगलवार को यहां सरकारे मदीना काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.
पांच दिनों तक चलनेवाले उर्स में 14 मार्च को कव्वाली व 15 मार्च को अजमेर से लायी गयी चादर का जुलूस दाता कंबल शाह मजार से निकाला जायेगा. शाम में लोगों की जियारत के बाद पांच बजे चादरपोशी की रस्म अदा होगी. 16 मार्च को गुसल, स्नान के बाद प्रसाद वितरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement