Advertisement
ठंड के बीच नव वर्ष के जश्न में डूबे शहरवासी
मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड के बीच शहर के लोग रात के 12 बजते ही नये साल के जश्न में डूब गये. लोग घरों से निकल कर सड़क पर पटाखे फोड़ने लगे व एक-दूसरे को बधाइयां दीं. इधर, कश्मीर में हो रही बर्फबारी से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ […]
मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड के बीच शहर के लोग रात के 12 बजते ही नये साल के जश्न में डूब गये. लोग घरों से निकल कर सड़क पर पटाखे फोड़ने लगे व एक-दूसरे को बधाइयां दीं. इधर, कश्मीर में हो रही बर्फबारी से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.
साल का अंतिम दिन रविवार इस मौसम का सबसे सर्द रहा. अचानक ठंड के बदले मिजाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान 12 डिग्री पर पहुंच गया है, जो इस सर्दी के मौसम का न्यूनतम तापमान है. वैसे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक का अंतर नहीं है. न्यूनतम पारा 9 डिग्री चल रहा है. रविवार की सुबह से ही मौसम का रंग अचानक बदल गया .
धूप के बादल के आेट में छिपे रहने व बर्फीली हवा चलने से मौसम दिन चढ़ने के साथ ही ठंडा होता चला गया . दोपहर दो बजे तक तापमान 20 डिग्री पर था. लेकिन इसके बाद तो अचानक तेजी से पारा नीचे चला आया. दिन में ही कोहरा व धुंध छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया. शाम होते-होते कंपकंपी वाली ठंड ने लोगों को घर में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया.
अलाव से चिपके रहे लोग
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव से चिपके दिखे. शहर के चौक-चौराहा पर कागज व बोरा जला कर ठंड से बचने के जुगत होता रहा. भीषण ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे.
आगे क्या
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार-पांच दिनाें तक ठंड का यही तेवर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में और गिरावट आयेगी. रात में घना कोहरा छायेगा. पछुआ हवा चलने से कनकनी बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement