मुजफ्फरपुर : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सूबे में युवाओं को नियोजन का इंतजार करने के बजाये नियोजक बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जगह-जगह कौशल केंद्र चलाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से हुनरमंद युवाओं की संख्या बढ़ रही है. आनेवाले दिनों में यह संख्या और बढ़ती ही जायेगी. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे नौकरी के पीछे भागने के बजाये स्वरोजगार की ओर मुड़ें. इसमें केंद्र सरकार की ओर से संचालित मुद्रा जैसी योजनाएं उनके लिए सहायक होंगी. वे शनिवार को जूरन छपरा स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
मुद्रा योजना का लाभ उठाएं युवा
मुजफ्फरपुर : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सूबे में युवाओं को नियोजन का इंतजार करने के बजाये नियोजक बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जगह-जगह कौशल केंद्र चलाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से हुनरमंद युवाओं की संख्या बढ़ रही है. आनेवाले दिनों में यह संख्या […]
श्रम संसाधन मंत्री ने स्वीकार किया कि रोजगार का सृजन सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती है. आनेवाले समय में यह चुनौती बढ़ सकती है. इसे देखते हुए सरकार के जरूरत के हिसाब से रोजगार सृजन की तैयारी शुरू कर दी है. जल्दी ही अनुमंडल स्तर पर एक-एक मॉडल कौशल केंद्र की स्थापना की जायेगी. उसमें जीएसटी व अकाउंट से संबंधित अन्य शॉर्ट कोर्स कराये जायेंगे. फिलहाल सूबे में करीब आठ लाख निबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. प्रत्येक प्रतिष्ठान से अपील की जायेगी कि वे मॉडल कौशल प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेनेवाले युवाओं में से कम-से-कम एक युवा को अपने यहां नियोजित करें.
सर्टिफिकेट बांटनेवाले आइटीआइ होंगे बंद
मंत्री ने कहा कि सूबे में ऐसी कई आइटीआइ कॉलेज हैं, जो युवाओं को तकनीकी ज्ञान देने के बजाये सर्टिफिकेट बांटने वाले केंद्र बन कर रह गये हैं. इस मामले में केंद्र सरकार से बात हुई है. तय हुआ है कि ऐसे सभी कॉलेजों को चिह्नित कर बंद कर दिया जाये. उन्होंने सरकारी आइटीआइ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में भेजने की घोषणा की.
श्रम मंत्री बोले, हुनरमंद नियोजन का इंतजार न करें, नियोजक बनें
अनुमंडल स्तर पर खुलेंगे मॉडल कौशल केंद्र, जीएसटी व अकाउंट के कराये जायेंगे कोर्स
आठ लाख रजिस्टर्ड व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में एक-एक युवा को नियोजित करने की होगी अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement