मुजफ्फरपुर : ईमानदार की शपथ को सीमित न रखें, बल्कि उसे अपने काम में उतारें. हम लोगों के लिए काम करते हैं, तो हमारे काम में पारदर्शिता होनी चाहिए. उक्त बातें सेंट्रल बैंक के भगवानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने कहीं.
उन्होंने कहा, वे जब हाजीपुर में एसडीओ थे, उस समय प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसे लेकर नंबर दे रहे प्राचार्य को पकड़ा. प्राचार्य का बैग जब्त कर बच्चों से कहा कि वह अपने पैसे लेकर जाएं. सभी बच्चों को उनका पैसा मिला गया और उस बैग में एक भी रुपया नहीं बचा. यह बच्चों की ईमानदारी को दर्शाता है. मौके पर भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें कुमार उत्कर्ष प्रथम, एके सिंह द्वितीय व एमके सिन्हा तृतीय विजेता रहे. इन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
मौके पर आंचलिक प्रबंधक एमके बजाज, एसआरएम एके मिश्रा, डीआरएम केएस राव, एलडीएम डॉ एनके सिंह, विजिलेंस अधिकारी विजय कुमार वर्मा सहित अन्य बैंकर मौजूद थे.