एक पक्ष के धर्मवीर भगत मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष की सुमित्रा देवी का आरोप है कि उनके घर के सभी सदस्य बाहर रहते हैं. एक पक्ष के लोग जबरन घर के बगल स्थित डेढ़ कट्ठा जमीन कब्जा कर अवैध तरीके से झोपड़ी गाड़ रहे थे. विरोध करने पर मारपीट करते हुए घर में आग लगाने की कोशिश की. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल को भेजा गया था. दोनों पक्षों को समझा बुझा फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. अबतक इस मामले किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.
Advertisement
दो गुटों के बीच मारपीट अागजनी की कोशिश
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के जियन गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगाने का प्रयास किया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी की […]
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के जियन गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगाने का प्रयास किया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी की घटना के बाद दो गुटों में तनाव व्याप्त है. सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को समझा-बुझाकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.
चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट, तीन घायल : कुढ़नी. तुर्की ओपी के छाजन चोरकरिया गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गये. गंभीर स्थिति में घायल रघुवीर सहनी (20) व छोटू कुमार सहनी (22) को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर तुर्की ओपी प्रभारी चरणजीत कुमार मौके पर पहुंच छानबीन की. बताया गया कि दो सप्ताह पूर्व मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट के समर्थक के साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement