22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस कल: ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व सर्राफा कारोबार में रौनक बाजार तैयार, उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर: धनतेरस में एक दिन शेष बचे हैं. ऐसे में खरीदारी के लिए शहर का बाजार तैयार है. प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रंग-बिरंगे लाइटों व धनतेरस की शुभकामनाओं के लिए फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं. शहर के सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ा मार्केट में विशेष तैयारी की गयी है. ऑटोमोबाइल […]

मुजफ्फरपुर: धनतेरस में एक दिन शेष बचे हैं. ऐसे में खरीदारी के लिए शहर का बाजार तैयार है. प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रंग-बिरंगे लाइटों व धनतेरस की शुभकामनाओं के लिए फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं. शहर के सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ा मार्केट में विशेष तैयारी की गयी है. ऑटोमोबाइल के शो रूम में नयी गाड़ियों की डिलेवरी पर पूजन की व्यवस्था भी करायी जा रही है. खरीदार पंडित से समय लेकर गाड़ियों की डिलेवरी के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं.

खरीदारों को रुझान व विभिन्न उत्पादों की बुकिंग के लिहाज से इस बार एक अरब से अधिक के कारोबार की संभावना है, जिसमें सबसे अधिक बूम पर ऑटोमोबाइल, सर्राफा व इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है. खरीदारी का रुझान का सबसे बड़ा कारण विभिन्न बैंकों व प्राइवेट फिनांस कंपनियों का आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध कराना है. कई बड़े प्रतिष्ठानों में तो लोन सेक्शन ही बना दिया गया है. यहां आधार कार्ड व अग्रिम चेक देने पर दस मिनट में बिना ब्याज लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.

सर्राफा बाजार में दिख रही रौनक
धनतेरस के लिए शहर के सर्राफा बाजार में रौनक दिखने लगी है. कम वजन के गहने व फैंसी आइटम की इस बार जमकर बुकिंग हो रही है. दो लाख तक की खरीदारी पर पैन कार्ड अनिवार्य नहीं होने के कारण इस बार अच्छी बिक्री की संभावना है. अब तक बुकिंग के लिहाज से दुकानदार भी इस बात को कबूल कर रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को अधिक से अधिक छूट देने का कंपीटीशन भी है. कहीं गहनों की मेकिंग पर 50 तो कहीं 35 फीसदी छूट दी जा रही है. इसके अलावा हीरे के गहने पर भी वेराइटी के हिसाब से छूट दिया जा रहा है. हार से लेकर अंगूठी तक के नये डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं.
बूम पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार : इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस बार काफी बूम है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्केट 30 फीसदी ग्रोथ पर है. बड़े आकार वाले टीवी, ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, एसी, माइक्रोओवेन व डबल डेकर फ्रिज की खूब मांग हो रही है. फेस्टिवल ऑफर में विभिन्न कंपनियों ने अपने उत्पादों पर वारंटी बढ़ा दी है. टीवी पर अब एक के बजाय तीन वर्षों तक की वारंटी दी जा रही है तो वाशिंग मशीन के मोटर पर 10 साल की वारंटी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है. टीवी की खरीदारी पर टाटा स्काई या एयरटेल का डिश कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है.
ग्राहकों के रुझान से चमक रहा बरतन बाजार : धनतेरस के मौके पर खास तौर पर बरतन खरीदारी की परंपरा के कारण इस बार शहर के बर्तन बाजार में काफी रौनक दिख रही है. धनतेरस से पहले बाजार सज कर तैयार हो गये हैं. गली-मुहल्लों में भी बरतन के स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है. स्पून सेट, थाली सेट, किचेन सेट, गिलास सेट सहित स्टील के कई वेराइटी के बरतन दुकानों में रखे गये हैं.
लोगों को लुभा रहे नये डिजाइन के कपड़े: धनतेरस पर कपड़ा बाजार में भी तैयारी पूरी हो गयी है. इस बार मार्केट में मेंस व लेडिज वियर में नये डिजायन व लुक के कपड़े दिख रहे हैं. इसके अलावा वन गेट वन फ्री का स्कीम भी चलाया जा रहा है. दुकानदारों की मानें तो छठ के मौके पर कपड़ों की बिक्री धनतेरस से शुरू हो जाती है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम
शहर के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों धूम मची है. बुकिंग कराने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. टू व फोर व्हीलर की गाड़ियों में कई आऊट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं. टू व्हीलर व फोर व्हीलर्स गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक है. कई कंपनियों की छूट के अलावा शेारूम की तरह से भी निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसके अलावा लकी ड्रा में विजेता बनने का सुनहरा अवसर भी ग्राहकों केा मिल रहा है. विभिन्न बाइक एजेंसियों ने इस बार छह हजार से अधिक गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. होंडा, हीरो, याम्हा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी व महिंद्रा सहित अन्य कंपनियों के बाइक की अच्छी बिक्री की संभावना है.
छूट का ले रहे लाभ, 2000 से अधिक कारों की होगी बिक्री
धनतेरस के मौके पर विभिन्न एजेंसियों ने अपने लक्ष्य के अनुसार बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहकों के बढ़ते रुझान के कारण इस बार कारों की अच्छी बिक्री की संभावना दिख रही है. ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कार एजेंसियां काफी छूट दे रही है. कई एजेंसियों तो कार की खरीदारी पर 35 हजार तक की छूट की घोषणा कर दी है. एजेंसियों में मनपसंद डिजायन के कार पसंद कर लोग धनतेरस के लिए बुकिंग करा रहे हैं. कहीं डिस्काउंट तो कहीं स्क्रैच कूपन पर भारी छूट का ऑफर दिया जा रहा है. लोगों में नये लुक वाली कारों का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. कारों में सिल्की सिल्वर व ग्रे की अधिक डिमांड है. खरीदारी के लिए बाजार में काफी भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें