मुजफ्फरपुर : बच्चे की हत्या की धमकी देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.मामले के दो आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि दूसरे ने पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जो घटना सामने आयी है उसके मुताबिक महिला को दोनों आरोपित नौकरी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली ले गये थे.
वहीं पर बंधक बना कर आठ माह तक दुष्कर्म करते रहे. जब भी महिला विरोध करती,तो उसे बच्चे की हत्या की धमकी दी जाती. अगस्त महीने में दिल्ली से भाग कर मुजफ्फरपुर आयी और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आइओ पीएन सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपितों पर चार्जशीट की जायेगी.
जनवरी माह में अहियापुर थाने के एक गांव से महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सुभंष व राजू दिल्ली ले गये. महिला के तीन बच्चे भी साथ गये थे. वहां ले जाकर उसे एक कमरे में बंद कर
बंधक बना कर…
दुष्कर्म किया गया. विरोध करने पर बच्चे को गोली मारने की धमकी दोनों देते थे. एक माह पूर्व वह किसी तरह दोनों आरोपितों के चंगुल से बच कर घर आ गयी. पति ने पुलिस को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस महिला का 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया था.
आर्थिक तंगी से नौकरी करने का किया था फैसला
पीड़ित महिला का पति बेरोजगार और बीमारी से ग्रसित था. तीन बच्चों का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. शुरुआत में वह दूसरों के घरों में चौका- बरतन कर अपना जीवन चला रही थी. इस बीच उसका पति बीमार हो गया, जिसके इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत थी. इसका फायदा सुभंष और राजू पासवान ने उठाया.उसे बहला-फुसला कर दिल्ली ले गये.