मुजफ्फरपुर : इमाम सैयद मो काजिम शबीब की गिरफ्तारी के दूसरे दिन भी कमरा मुहल्ले में दो पक्षों में तनाव बरकरार दिखा. मौलाना के समर्थक रविवार को उनसे मिलने एसकेएमसीएच पहुंचे. कमरा मुहल्ला के शिया जामा मसजिद व मौलाना काजिम शबीब के आवास पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. हालांकि इस मामले पर लोगों ने चुप्पी साध ली है.
दोनों पक्ष के लाेग एक दूसरे से बच रहे हैं. मुहल्ले के कई घर शाम होते ही बंद हो जाते हैं. मुहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि ऊपर से तो शांति दिख रही है, लेकिन तनाव बरकरार है. हमलोग डरे हुए हैं. हम सभी चाहते हैं कि सब कुछ पहले की तरह हो जाये. जिससे मुहल्ले में शांति बहाल हो सके.