मोतिहारी : योग किसी धर्म का नहीं, बल्कि सभी पंथों का होता है, जिसे अपने गुरु अशोक सरकार के साथ साकार कर रही है. बेतिया सेनवरिया दर्जी टोला की रेशमा खातून. रेशमा के अलावे विस्मिला खातून ने हरिद्वार में योग का प्रशिक्षण ली. पटना से आये अमित शाह को भी 2015 में योग कराया और आज अशोक सरकार के साथ लाल सरैया में पतंजलि प्रशिक्षण केंद्र खेल बच्चों को नि:शुल्क योग शिक्षा दे रही है.
Advertisement
किसी धर्म का नहीं, बल्कि सभी पंथों का है योग
मोतिहारी : योग किसी धर्म का नहीं, बल्कि सभी पंथों का होता है, जिसे अपने गुरु अशोक सरकार के साथ साकार कर रही है. बेतिया सेनवरिया दर्जी टोला की रेशमा खातून. रेशमा के अलावे विस्मिला खातून ने हरिद्वार में योग का प्रशिक्षण ली. पटना से आये अमित शाह को भी 2015 में योग कराया और […]
योग शिविर के तीसरे दिन गांधी मैदान में बाबा रामदेव के मंच से छोटे-छोटे बच्चों के समूह ने योग कर सबको हैरत में डाल दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि इस छोटे उम्र में इस तरह का योग सचमुच चकित करने वाला है. इससे अन्य बच्चों व उपस्थित जनसमूह को सीख लेने की जरूरत है. योग में मोतिहारी योग प्रशिक्षण केंद्र के भी बच्चे थे.
जहां बाबा ने उपस्थित जनसमूह से नियमित योग करने का संकल्प दिलाया. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, सचिंद्र प्रसाद सिंह, एमएलसी बब्लू गुप्ता सहित हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थी.
लाल सरैया बना रहा बच्चों का योग प्रशिक्षण केंद्र
बच्चों का योग देख हैरत में पड़े दर्शक व बाबा
रेशमा ने अमित शाह को भी कराया है योग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement