29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बीच सड़क पर युवक की हत्या, मां बोली- बहू ने मेरे बेटे को मरवाया, जांच में जुटी पुलिस

तीन नकाबपोश अपराधियों ने नवगछिया में बीच चौक पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एनएच 31 पर बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी होटल के सामने की है. युवक की मां ने बहू पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया है.

भागलपुर. तीन नकाबपोश अपराधियों ने नवगछिया में बीच चौक पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एनएच 31 पर बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी होटल के सामने की है. युवक की मां ने बहू पर बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे के की हत्या हुई है. उनकी बहू का किसी ओर के साथ संबंध है और वह तीन से पांच बार घर से भी भाग चुकी है.

काफी करीब से मारी गयी गोली

जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 25 वर्षीय राजाराम यादव की हत्या तीन नकाबपोश अपराधियों ने कर दी है. राजाराम यादव के सीने में हथियार सटाकर गोली मारी है, जिससे एक ही गोली लगने के बाद उसकी जान चली गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात आ रही है. मृतक की पत्नी के किसी और से संबंध की भी बात आ रही हैं. मृतक की मां खुल कर कह रही है की मेरे बेटे को मेरी बहु ने ही मरवाया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बहू ने बेटे को मरवाया’

राजाराम की मां ने कहा मेरे बेटे के साथ उसकी पत्नी नहीं रहना चाहती थी. वह अब तक पांच बार घर छोड़कर भाग चुकी है. जब वह छठी बार भागी तो मेरा बेटा लेने नहीं गया. हो सकता है उसी की चाल हो. उसी ने मेरे बेटे को मरवाया हो क्योंकि गलत लोगों के साथ मेरे बेटे के पत्नी के अवैध संबंध थे. राजाराम के भाई ने कहा कि यह उसकी पत्नी की चाल हो सकती है. या फिर कुछ और भी हो सकता है. पुलिस जांच में ही सब सामने आएगा. इधर, एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार ने बताया अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें