आप पढ़ाई करें, सरकार करेगी आपके भविष्य की चिंता : मंत्री

मुंगेर वाणिकी कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ मंत्री ने किया संवाद

By AMIT JHA | April 26, 2025 7:28 PM

मुंगेर वाणिकी कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ मंत्री ने किया संवाद प्रतिनिधि, मुंगेर राज्य के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ सुनील कुमार ने शनिवार को बिहार वानिकी कॉलेज सह शोध संस्थान मुंगेर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही ऑडिटोरियम में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से समस्याओं की जानकारी ली तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए प्रयत्नशील है. आप पढ़ाई करें, सरकार आपके भविष्य की चिंता करेगी. मंत्री ने कॉलेज में कक्षा संचालन तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की जानकारी ली. उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया. इसके बाद वे ऑडिटोरियम पहुंचे. जहां कॉलेज के डीन सह बीएयू के कुलसचिव डाॅ मिजानुल हक के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने कॉलेज में नामांकित विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को सुना. मंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए प्रयत्नशील है. आप पढ़ाई करें, सरकार आपके भविष्य की चिंता करेगी. हम आपकी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर हर प्रयास करेंगे तथा आपको अधिक से अधिक सुविधा देंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. बता दें कि मुंगेर का वानिकी कॉलेज सह शोध संस्थान बिहार का पहला वानिकी कॉलेज है. जो वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन संचालित हैं. यहां 15 नवंबर 2024 से कक्षा का आरंभ औपचारिक रूप हो चुका है. मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार, डीएफओ अम्ब्रीश कुमार मल्ल, शिक्षक डाॅ उमाकांत सिंह, डाॅ एसएस आचार्या, किष्टो कुमार, प्रियंका कुमारी, अजीत कुमार, डाॅ प्रवीन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है