खतरनाक स्टंट के खिलाफ यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, सात बाइक जब्त
पुलिस ने वहां से कुल 7 बाइक को जब्त किया.
मुंगेर
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा वर्ग के बीच स्टंट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोई कार तो कोई बाइक से बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे. ऐसा ही मामला मंगलवार को शहर के सोझी घाट रोड में देखने को मिली. हालांकि जब सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी व विभिन्न थाना की टीम पहुंची तो बाइक छोड़ कर युवा फरार हो गये. सभी वाहनों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया.बताया जाता है कि शहर के भगत सिंह चौक- सोझी घाट रोड पर मंगलवार को कुछ युवक बाइक लेकर बीच सड़क पर रेस ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट कर रहे थे. जिसके कारण आम राहगीरों की परेशानी काफी बढ़ गयी. हालांकि आम राहगीरों की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन दल बल के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान कुछ युवक बाइक लेकर फरार हो गये. लेकिन कुछ युवक बाइक छोड़ कर वहां से भाग निकाला. पुलिस ने वहां से कुल 7 बाइक को जब्त किया. जिसमें 2 बाइक चालकों को 5-5 हजार रूपये का चालान काटा गया. जबकि पांच बाइक को जब्त कर यातायात थाना लाया गया.
कहते हैं यातायात डीएसपी
यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि बाइक से बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट की सूचना पर जब पुलिस टीम पहुंची तो युवा बाइक छोड़ कर भाग गये. दो बाइक का मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया. जबकि पांच बाइक को जब्त कर यातायात थाना लाया गया है. जिसका चालान कटेगा. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि रेस ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट करने से परहेज करे. यह आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
