बाल विवाह रोकने को लेकर जिला जज ने दिलाया शपथ

वाद -विवाद के माध्यम से जागरूक किया गया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 13, 2026 7:14 PM

मुंगेर महिला एवं बाल विकास निगम मुंगेर की ओर से 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की. जबकि संचालन प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने किया. इस मौके पर रैली भी निकाली गई. जिला जज ने वहां मौजूद लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए शपथ दिला कर प्रेरित किया. साथ ही लैंगिक उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, साइबर क्राइम, दहेज उत्पीड़न , कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन 181, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना/ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, महिला सशक्तिकरण हब, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संबंधित बुकलेट प्रदान किया. साथ ही वाद -विवाद के माध्यम से जागरूक किया गया. मौके पर मिशन शक्ति (हब) के जिला मिशन समन्वयक शालीग्राम प्रसाद, पोषण अभियान की जिला समन्वयक मुक्ता कुमारी, पारा लीगल स्वयंसेवक अंजीता रानी एवं प्रखंड सदर अन्तर्गत आंगन बाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है