1410 किसानों का बना फार्मर आइडी, जिला में खड़गपुर की रैंकिंग नंबर वन

सोमवार की शाम तक 1360 किसानों का फार्मर आईडी बनाया गया.

By ANAND KUMAR | January 13, 2026 7:52 PM

हवेली खड़गपुर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा किसानों को पहचान दिलाने के लिए शिविर लगाकर आइडी बना रही है. मंगलवार को खड़गपुर प्रखंड के 18 पंचायतों के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1410 लाभार्थी किसानों का फार्मर आईडी बनाया गया. इतनी बड़ी संख्या में आइडी बनाये जाने पर खड़गपुर प्रखंड जिले के नंबर वन रैंकिंग में शामिल हो गया. जानकारी देते हुए सीओ जयप्रकाश ने बताया कि प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में फार्मर आईडी बनाने को लेकर विशेष शिविर लगाया गया. सोमवार की शाम तक 1360 किसानों का फार्मर आईडी बनाया गया. जबकि मंगलवार को 50 किसानों का आईडी बनाया गया. इस प्रकार खड़गपुर में अबतक कुल 1410 फार्मर आईडी बनाकर जिले के नंबर वन रैंकिंग में शामिल हो गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक 200 से अधिक आईडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि सर्वर की समस्या के कारण कार्य में थोड़ी बाधा आ रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी बनाना अनिवार्य है. उन्होंने किसानों से अपील की कि शिविर में पहुंचकर अपना आइडी अवश्य बनवाएं, ताकि योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे. शिविर में राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार, प्रयाग कुमार सहित प्रखंड के सभी सीएससी केंद्रों के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है