जमालपुर नगर परिषद से आ रही है एस्टीमेट घोटाले की बू, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वार्ड नंबर-16 अंतर्गत वैपटिस्ट चर्च के पीछे स्थित रेलवे के सड़क के साथ ही अल्बर्ट रोड स्थित रेल क्षेत्र के फुटपाथ की भी ढलाई करवाई गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | January 13, 2026 7:12 PM

मुंगेर जमालपुर नगर परिषद में चल रहे अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम कुमार मीणा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की. सपाध्यक्ष ने कहा कि जमालपुर नगर परिषद में एक नहीं कई तरह की अनियमित व्याप्त है और यहां पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी, कर्मचारी और उनके कृपा पात्र ठेकेदार को शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं है. अक्टूबर-नंवबर 2025 में 212 नंबर रेलवे पुल से लेकर अल्बर्ट रोड चौराहे तक सड़क के किनारे फुटपाथ ढलाई कराई गयी थी. एक महीने बाद ही सिमेंट छोटने लगी और उड़ते धूल के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. क्योंकि प्राक्कलन के अनुसार इसका निर्माण नहीं कराया गया. इसी प्रकार वार्ड नंबर-16 अंतर्गत वैपटिस्ट चर्च के पीछे स्थित रेलवे के सड़क के साथ ही अल्बर्ट रोड स्थित रेल क्षेत्र के फुटपाथ की भी ढलाई करवाई गयी. जिससे सरासर एस्टिमेट घोटाले की बू आ रही है. इस संदर्भ में सूचना के अधिकार के तहत प्राक्कलन के प्रति उपलब्ध कराने की मांग की गई, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद उसे उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने आयुक्त से जमालपुर नगर परिषद में बड़े पैमाने पर चल रहे अनियमितता और एस्टीमेट घोटाले की अविलंब जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की घोषणा को प्रमाणित किया जाए. शिष्टमंडल में लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा, जिला महासचिव मिथिलेश यादव, मो आजम, मनोज क्रांति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है