सदर अस्पताल के पुराने कंगारू मदर केयर में दिव्यांग कार्यालय को किया जायेगा शिफ्ट

दिव्यांगों के लिये पर्याप्त मात्रा में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

By AMIT JHA | January 13, 2026 7:17 PM

प्रभात खबर में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था न होने की खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन ने मंगलवार को लिया जायजा मुंगेर सदर अस्पताल के पुराने प्रसव केंद्र के पास बने कंगारू मदर केयर में अब दिव्यांग कार्यालय का संचालन होगा. प्रभात खबर में प्रत्येक गुरुवार को होने वाले दिव्यांग बोर्ड के दौरान आने वाले दिव्यांगों के लिये बैठने तक की व्यवस्था न होने और जर्जर भवन में दिव्यांग कार्यालय संचालित होने को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. जहां उन्होंने पुराने कंगारू मदर केयर सेंटर में दिव्यांग बोर्ड को शिफ्ट करने तथा वहां दिव्यांगों के लिये पर्याप्त मात्रा में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया जाता है, लेकिन सदर अस्पताल में दिव्यांग कार्यालय का संचालन जर्जर भवन में हो रहा था. जहां आने लिये वाले दिव्यांगों को बैठने की व्यवस्था नहीं थीं. जिससे दिव्यांगजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे लेकर अस्पताल में सभी खाली भवनों को देखा गया. जिसमें पुराने प्रसव केंद्र के पास पूर्व में कंगारू मदर केयर का संचालन किया जा रहा था. इस भवन में पर्याप्त जगह है. जिसे लेकर इस भवन में दिव्यांग बोर्ड कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले दिव्यांगों के लिये भी पर्याप्त बैठने की जगह रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि दिव्यांग बोर्ड के दौरान दिव्यांगजनों को खड़ा न रहना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है