पति के ताना से परेशान पत्नी ने किया खुदकुशी का प्रयास, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना में रविवार को पति के ताने से परेशान 30 वर्षीय शाहिस्ता परवीन ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 30, 2025 7:11 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना में रविवार को पति के ताने से परेशान 30 वर्षीय शाहिस्ता परवीन ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया. हालांकि पति मो. अलीम ने नजर पड़ते ही उसे फंदे से उतारकर तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कारया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में इलाजरत शाहिस्ता परवीन ने बताया कि 2022 में उसकी शादी मो. अलीम से हुई. जिससे 10 माह की एक बच्ची भी है. पड़ोस की औरतों से जब बात करते है तो मेरे पति छोड़ने की धमकी देते है. रविवार को वह माबाइल के वीडियो कॉल की सेटिंग पड़ोस की एक बच्ची से करवा रहे थे. तभी पति आया और ताना देने लगा. रोज-रोज के ताना मारने और झगड़ा से तंग आकर उसने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करना चाहा, लेकिन पति ने उसे बचा लिया. इधर पति मो.अलीम ने बताया कि पड़ोसियों के कारण उसका घर बर्बाद हो रहा है. पड़ोसियों के बहकावे में आकर उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. यहीं कारण है कि मैंने पत्नी को पड़ोसी से ज्यादा मिलने -जुलने से मना किया था. रविवार को भी वह मोबाइल पड़ोस की बच्ची के साथ चला रही थी तो मैने डांटा. उसने गुस्से में दुपट्टा से फंदा लगा लिया. नजर पड़ी तो कैंची से दुपट्टा काट कर उसेे नीचे उतारा और सदर अस्पताल लाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि न तो घटना की जानकारी है और न ही लिखित अथवा मौखिक उनको किसी ने सूचना दी है. आवेदन मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है