श्रावणी मेला : आज डीएम लेंगे कांवरिया पथ का जायजा, तैयारी शुरू

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. इसकी तैयारी को लेकर संबंधित विभाग अभी से ही प्रारंभ कर दी है

By RANA GAURI SHAN | June 18, 2025 6:55 PM

तारापुर.

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. इसकी तैयारी को लेकर संबंधित विभाग अभी से ही प्रारंभ कर दी है. इसको लेकर आज यानी 19 जून को जिलाधिकारी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर क्षेत्र भ्रमण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. विदित हो कि सुल्तानगंज से देवघर 110 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा सावन माह के एक सप्ताह पहले से ही प्रारंभ हो जाती है. इस बीच मुंगेर जिला के अधीन पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभी से ही तैयारियों का दौर प्रारंभ हो गया है. कच्ची कांवरिया पथ में स्थित धर्मशाला का रंगरोगन, स्नानागार, शौचालय, बिजली की मरम्मति की जा रही है. जबकि पीएचईडी विभाग द्वारा सभी नल को चालू करने के लिए मरम्मति करा रही है. साथ ही मार्ग में अवस्थित शौचालय की साफ-सफाई एवं मरम्मती का भी कार्य कराया जा रहा है. ताकि श्रावणी मेला के दौरान शिवभक्तों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इन कार्यों का अनुश्रवण एसडीओ राकेश रंजन कुमार प्रतिदिन कर रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से अद्यतन रिपोर्ट भी ले रे हैं. माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की व्यवस्था में जो भी कमी रही, उसे इस वर्ष दूर किया जायेगा और मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर मार्ग में कांवरिया श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जायेगी. इसके अलाव पथ की साफ-सफाई के साथ कच्ची पथ का चौड़ीकरण एवं सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का दायित्व सीओ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है