दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने राहगीर से की एक लाख की छिनतई
पीड़ित बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के तरीमंझगांय गांव निवासी शंभूनाथ मि
प्रतिनिधि, संग्रामपुर. भीड़-भाड़ वाले संग्रामपुर बाजार में बेखौफ मोटर साइकिल सवार दो उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े राहगीर से रुपयों से भरा थैला छिन कर फरार हो गया गया. जिसमें एक लाख रुपये था. पीड़ित ने इसकी शिकायत संग्रामपुर थाना पुलिस से की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के तरीमंझगांय गांव निवासी शंभूनाथ मिश्र ने बताया कि एसबीआई शाखा संग्रामपुर में उसका और उसकी पत्नी का खाता है. बुधवार को उसने अपने खाते से 62 हजार और पत्नी ने अपने खाते से 38 हजार रुपये की निकासी की. बैंक से रुपये निकाल कर जब नीचे उतर कर सड़क पर आया तो मेरी पत्नी जयमंती देवी पर किसी ने मिर्ची पाउडर जैसा पाउडर छिडक दिया. जिससे उसका शरीर खुजलाने लगा. मैने सोचा कुछ रिएक्शन हुआ होगा तो दवाई दुकान से एक दवा लेकर उसे खिलाया. नाश्ते की दुकान पानी पीने के लिए रूका. तभी एक युवक बाइक पर से उतरकर आया और झोला छिन भाग कर उसी बाइक पर बैठकर बेलहरनी नदी होते हुए संग्रामपुर मोड़ की और भाग निकला. उन्होंने बताया कि बंधक की जमीन छुड़ाने के लिए उसने पैसा निकासी की थी. विदित हो की 5 दिन पूर्व भी चंदनिया गांव की महिला से भी 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना को झपटमार गिरोह ने अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि छिनतई की घटना को लेकर जांच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है