दूसरे दिन भी मालगाड़ी का एक डब्बा हुआ बेपटरी

रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बैगन रिपेयर शॉप संख्या 2 के निकट तथा कारखाना गेट संख्या एक के सामने हादसा

By RANA GAURI SHAN | May 29, 2025 12:28 AM

जमालपुर. लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी रेल इंजन कारखाना परिसर में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का डब्बा बेपटरी हो गया. इसके करण रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बताया गया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बैगन रिपेयर शॉप संख्या 2 के निकट तथा कारखाना गेट संख्या एक के सामने बुधवार की सुबह शंटिंग के दौरान बॉक्स-एन वैगन का एक डब्बा पटरी पर से उतर गया. इसके बाद वहां के प्रभारी अधिकारी द्वारा वरीय रेल अधिकारियों को जानकारी दी गयी और फिर बेपटरी डब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास आरंभ हो गया. बताया गया है कि लगभग आधे घंटे के प्रयास से पटरी से उतरे डब्बे को पटरी पर लाया जा सका. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी कारखाना गेट संख्या 5 के निकट शंटिंग के दौरान दो इंजन रेल की पटरी पर से उतर गया था, तब काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लगातार पटरी पर से इंजन या वेगन के उतरने की घटना के बारे में एक रेलकर्मी ने बताया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर परिसर की जितनी भी रेल पटरी है सब काफी पुरानी हो चुकी है. इसके कारण इस प्रकार की घटना घटती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है