28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या क्यों हुई? डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी गुत्थी सुलझाने में जुटी

बिहार के मुंगेर में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है. जानिए पूरा मामला..

बिहार के मुंगेर अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत असरगंज स्थित रहमतपुर बासा निवासी स्वर्गीय मुरलीधर उपाध्याय की 70 वर्षीय पत्नी अवकाश प्राप्त शिक्षिका मंजू उपाध्याय की गुरुवार रात्रि अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट के दौरान विरोध करने पर हत्या कर दी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने अकेले घर में रह रही शिक्षिका के पैर-हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस कर घटना का अंजाम दिया.वहीं डॉग स्क्वायड टीम की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेसिक टीम भी जांच सैंपल लेने मौके पर पहुंची.

फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, सैंपल लिया

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर असरगंज थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, डीएसपी सिंधु शेखर सिंह , प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर चंदन कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी में जुट गई. वहीं सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर मृतिका के बिखरे हुए खून का सैंपल लिया तथा डॉग स्क्वायड टीम पहुंच कर घर के आसपास के क्षेत्र में चहल कदमी की. थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया .

ALSO READ: बिहार: मुंगेर में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हाथ-पांव बांधकर मौत के घाट उतारा

बेटे का फोन रीसिव नहीं हुआ तो पड़ोसी को भेजा

घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि मृतका सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू उपाध्याय अकेले घर में रहती थी. मृतक के दो पुत्र घर से बाहर भागलपुर एवं देवघर में रहते थे. गुरुवार की रात्रि पुत्र का फोन लगातार रिसीव नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह बगल के एक पड़ोसी को घर में जाकर देखने के लिए बोला गया. पड़ोसी ने देखा की मुख्य द्वार खुला हुआ था और शिक्षिका का हाथ पैर बंधे हुए मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ पलंग के नीचे लाश पड़ी हुई थी. वहीं घर का सारा सामान बिखरा हुआ था . पड़ोसी की सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है .

डॉग स्क्वाड भी पहुंची, पति की भी हो चुकी थी हत्या

सूचना पर फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड मामले की जांच में जुट गई है . वहीं अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का उद्वेदन कर हत्यारा की गिरफ्तारी की जाएगी . वहीं स्थानीय दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.मालूम हो कि मृतिका के पति मुरलीधर उपाध्याय की हत्या 44 वर्ष पूर्व वर्ष 1980 में घर में डकैती के दौरान विरोध करने पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें