पोलो मैदान में आज से शुरू होगा 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार
- बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना की ओर से मेला का हो रहा आयोजन
– बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना की ओर से मेला का हो रहा आयोजन मुंगेर. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना की ओर से पोलो मैदान में 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार लगाया जायेगा. जो गुरुवार से प्रारंभ होगा. इस मेला में खादी के अलावे हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, जीविका समूह व दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार में 120 स्टॉल का निर्माण किया गया है. जिसमें पूरे राज्य की 60 से अधी खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान अपने उत्पादन के साथ भाग लेंगे. साथ ही खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है. संस्थाओं द्वारा उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लेंगे. इस मेला से खादी प्रेमी को खादी के वस्त्र उचित मूल्य पर प्राप्त होंगे. मेला प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को इसका विधिवत उद्घाटन कर मुंगेर वासियों के लिए खोल दिया जायेगा. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है. ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके और इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले. खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है. मेला से लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने का अवसर प्राप्त होगा. वहीं, खरीदारों व उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
