पीजी की 2478 सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया होगी प्रारंभ
सत्र 2025-27 में रिक्त 2478 सीटों पर होगा नामांकन
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सभी पीजी विभागों तथा पीजी सेंटरों में पीजी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2025-27 में रिक्त 2478 सीटों पर नामांकन शुक्रवार से शुरू करेगा. इसको लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेधा सूची प्रकाशित कर दी है. इसके तहत मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी 19 जनवरी तक अपने-अपने संबंधित पीजी विभागों अथवा पीजी सेंटरों में शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कराते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बताते चलें कि एमयू ने विषयवार रिक्तियों की सूची रविवार 10 जनवरी को प्रकाशित की थी. इसके बाद 2478 रिक्त सीटों पर नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों से 12 से 14 जनवरी के बीच आवेदन प्राप्त किया था. प्राप्त आवेदन के आधार पर गुरुवार को मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी. ऐसे में विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए सूचना प्रकाशित कर दी है. इस सूचना के अनुसार, एमयू के पीजी शैक्षणिक (सत्र 2025-27) के सेमेस्टर-एक में पीजी विभागों तथा पीजी केंद्रों जैसे आरडी एंड डीजे कालेज, बीआरएम कालेज, आरएस कालेज, आरडी कालेज शेखपुरा, कोशी कालेज खगड़िया, केकेएम कालेज जमुई, केएसएस कालेज लखीसराय, एसकेआर कालेज बरबीघा, बीएनएम कालेज बड़हिया में रिक्त सीटों पर मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी नामांकन लेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट-तीन के टीआर या अंक पत्र या उसकी वेब कापी के आधार पर 16 से 19 जनवरी के बीच नामांकन लेना है. इस दौरान नामांकन शुल्क जमा कर रसीद ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
