खड़गपुर झील में वोटिंग सेवा बंद रहने से सैलानी मायूस, पिकनिक का लिया आनंद

पहुंचे पंद्रह हजार से भी अधिक सैलानी

By ANAND KUMAR | January 15, 2026 8:37 PM

खड़गपुर झील, भीमबांध, ऋषिकुंड व भौराकुंड में सैलानियों का लगा रहा जमघट

हवेली खड़गपुर. मकर संक्रांति के दूसरे दिन सैलानियों का भारी हुजूम नैसर्गिक छटाओं और पहाड़ियों से घिरे खूबसूरत खड़गपुर झील का दीदार करने पहुंचा. प्रकृति प्रेमी हर वर्ष 15 जनवरी के दिन विशेष रूप से खड़गपुर झील, भीमबांध, ऋषिकुंड, घोड़ाखुर, रामेश्वर कुंड, भौंरा कुंड सहित प्राकृतिक छटाओं से आच्छादित रमणीक स्थल पर पिकनिक और प्राकृतिक फिजाओं को देखने पहुंचते हैं. गुरुवार को भी हजारों सैलानियों ने प्राकृतिक छटाओं का दीदार कर पिकनिक का लुत्फ उठाया.

पिकनिक के लिए पहुंचे सैलानियों ने अपने परिवारों के संग उन्मुक्त भाव के साथ पहाड़ी क्षेत्र, झील और गर्मजल कुंड जैसे प्राकृतिक स्थलों का दीदार किया. पर्यटन के दृष्टिकोण से खड़गपुर झील और भीमबांध को संवारे जाने के बाद सालों भर सैलानियों से ये सुरम्य स्थल गुलजार रहता है. जबकि लाल आतंक का प्रभाव कम होने से पहाड़ी वन क्षेत्र में सबसे रमणीक रामेश्वर कुंड, तितपनिया, भौरा कुंड के गर्म जल और कुंड के प्रति लोगों का मोह अधिक है. गुरुवार को भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे और प्रकृति से आच्छादित स्थल का दीदार किया. जानकारी के मुताबिक, पंद्रह हजार से भी अधिक सैलानियों ने झील और भीमबांध में पिकनिक मनाया. लेकिन खड़गपुर झील में प्रशासनिक निर्देश पर बोटिंग बंद रहने से सैलानियों में मायूसी छायी रही. सैलानियों की भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है