शहरवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना प्राथमिकता : पार्थ गुप्ता
निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार की कार्यों की समीक्षा
मुंगेर के नये नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता ने संभाला पदभार
मुंगेर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पार्थ गुप्ता ने गुरुवार को मुंगेर के नये नगर आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर खालिद हुसैन ने बुके देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार कार्यों की समीक्षा की. शहर में निगम की ओर से उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली.उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करना होगी. स्वच्छ व सुंदर नगर बनाये जाने को लेकर अभिनव प्रयास किये जाएंगे. नगरवासियों को पानी, साफ सुथरा शहर, अच्छी सड़क, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, रोशनी, शौचालय और यूरिनल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त समय पर धरातल पर उतारने को लेकर काम किया जायेगा. जनता की समस्याओं पर तत्काल पहल करते हुए उसका निराकरण किया जायेगा, ताकि जनता के विश्वास पर निगम प्रशासन खरा उतर सके. उन्होंने अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया और जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
